Gland Pharma Stock Price: फार्मास्यूटिकल्स कंपनी ग्लैंड फार्मा लिमिटेड के शेयरों में 21 मई को BSE पर 5.5 प्रतिशत तक की तेजी आई। BSE पर कीमत 1578.70 रुपये के हाई तक गई। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में रेवेन्यू और प्रॉफिट उम्मीद से कम रहने के बावजूद शेयर चढ़ा। ब्रोकरेज फर्म एलारा सिक्योरिटीज का मानना है कि खराब परफॉरमेंस के बावजूद ग्लैंड फार्मा के शेयरों में वैल्यू है।
