Get App

Gland Pharma के शेयर में दिख सकती है 23% तक तेजी! Q4 में कमजोर परफॉरमेंस के बावजूद एलारा सिक्योरिटीज बुलिश

Gland Pharma Share Price: ब्रोकरेज ने कहा कि ग्लैंड फार्मा का अमेरिकी कारोबार कमजोर बना हुआ है। ग्लैंड फार्मा के स्टॉक पर कवरेज देने वाले 15 एनालिस्ट्स में से 8 ने इसे "बाय" रेटिंग दी है, एक ने इसे "होल्ड" और 6 ने "सेल" रेटिंग दी है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 21, 2025 पर 1:46 PM
Gland Pharma के शेयर में दिख सकती है 23% तक तेजी! Q4 में कमजोर परफॉरमेंस के बावजूद एलारा सिक्योरिटीज बुलिश
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में Gland Pharma का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 698.53 करोड़ रुपये रहा।

Gland Pharma Stock Price: फार्मास्यूटिकल्स कंपनी ग्लैंड फार्मा लिमिटेड के शेयरों में 21 मई को BSE पर 5.5 प्रतिशत तक की तेजी आई। BSE पर कीमत 1578.70 रुपये के हाई तक गई। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में रेवेन्यू और प्रॉफिट उम्मीद से कम रहने के बावजूद शेयर चढ़ा। ब्रोकरेज फर्म एलारा सिक्योरिटीज का मानना है कि खराब परफॉरमेंस के बावजूद ग्लैंड फार्मा के शेयरों में वैल्यू है।

ग्लैंड फार्मा का मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 3 प्रतिशत घटकर 186.54 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले कंपनी को 192.42 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1,424.91 करोड़ रुपये रहा, जो एक मार्च 2024 तिमाही में 1,537.45 करोड़ रुपये था। खर्च 1,180.61 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 1,281.37 करोड़ रुपये के थे।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में ग्लैंड फार्मा का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 698.53 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 772.46 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 5,616.5 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 5,664.72 करोड़ रुपये था। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 18 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है।

ब्रोकरेज ने क्या दी रेटिंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें