बाजार में आज JM Financial ने इन 3 एफएंडओ कॉल्स पर लगाया दांव, Glenmark Pharma पर सुझाया सस्ता ऑप्शन

NIFTY में 24300, 24400 और 24500 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में 24200, 24100 और 24000 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में आज 55500, 55800 और 56000 के स्तर पर कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 55200, 55000 और 54800 के स्तर पर नजर आये

अपडेटेड Apr 24, 2025 पर 2:40 PM
Story continues below Advertisement
Glenmark Pharma पर JM Financial की सोनी पटनायक ने 1460 के स्ट्राइक वाली मई की कॉल में खरीदारी की सलाह दी

Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल गिर कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 86अंकों की कमजोरी और सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की गिरावट देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो डिवीज लैब, डालमिया भारत, आरबीएल बैंक, टाटा एलेक्सी, हिंदुस्तान जिंक, वेदांता, पेटीएम, इंडसइंड बैंक और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर हरे निशान में नजर आये। जबकि सिंजीन, एचयूएल, भारत फोर्ज, बायोकॉन, आदित्य बिड़ला कैपिटल, मैक्रोटेक डेवलपर्स, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, ओबेरॉय रियल्टी और मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयर गिरावट पर कारोबार करते दिखे। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए JM Financial की सोनी पटनायक ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24300, 24400 और 24500 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24200, 24100 और 24000 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 55500, 55800 और 56000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 55200, 55000 और 54800 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।


दो एक्सपर्ट्स ने सिर्फ 3 दिनों में कमाया 8% से ज्यादा रिटर्न, जानें आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने किन 3 स्टॉक्स पर खेला दांव

JM Financial की सोनी पटनायक के शानदार एफएंडओ कॉल्स

Oracle Finance Future : खरीदें - 8759 रुपये, टारगेट - 9200/9400 रुपये, स्टॉपलॉस - 8400 रुपये

Hind Zinc Future : खरीदें - 458 रुपये, टारगेट - 480/500 रुपये, स्टॉपलॉस - 450 रुपये

Tata Power Future : खरीदें - 397 रुपये, टारगेट - 425/440 रुपये, स्टॉपलॉस - 388 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः Glenmark Pharma

आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए JM Financial की सोनी पटनायक ने कहा कि उन्होंने Glenmark Pharma पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Glenmark Pharma की मई की एक्सपायरी वाली 1460 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। सोनी पटनायक ने कहा कि इसमें 58/60 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 85/110/115 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही उन्होंने इसमें 38 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।