Global Health (Medanta) IPO Listing: मेदांता (Medanta) नाम से हॉस्पिटल्स चेन चलाने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ (Global Health) के शेयरों की लिस्टिंग आज मजबूत रही है। BSE पर मेदांता के शेयरों की लिस्टिंग 18.50 फीसदी प्रीमियम के साथ 398.15 रुपए पर हुई है। जबकि NSE पर इसके शेयर 19.35 फीसदी प्रीमियम के साथ 401 रुपए पर लिस्ट हुए हैं। कंपनी के IPO का इश्यू प्राइस 336 रुपए था।
कमजोर रहा Medanta का सब्सक्रिप्शन
मेदांता का 2206 करोड़ रुपये का IPO 3-7 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और ओवरऑल यह 9.58 गुना सब्सक्राइब हुआ था। हालांकि रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित शेयरों का हिस्सा फुल सब्सक्राइब नहीं हो सका था। इस आईपीओ के लिए 319-336 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड और 44 शेयरों का लॉट साइज फिक्स किया गया था।
सब्सक्रिप्शन की बात करें तो सबसे अधिक क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा करीब 28.64 गुना, फिर नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) का 4.02 गुना और फिर खुदरा निवेशकों का आरक्षित हिस्सा 0.88 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ओवरऑल यह इश्यू 9.58 गुना सब्सक्राइब हुआ।
Medanta का कारोबार कैसा है?
मेदांता की गिनती उत्तर और पूर्वी भारत के सबसे बड़ी निजी मल्टी स्पेशियलटी हॉस्पिटल में होती है। इसे 2004 में शुरू किया गया था। मेदांता ब्रांड के तहत गुरुग्राम, इंदौर, रांची, लखनऊ और पटना में 5 हॉस्पिटल्स हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही खास नहीं रही। अप्रैल-जून 2022 में कंपनी को 58.71 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ जबकि एक तिमाही पहले जनवरी-मार्च 2022 में इसे 196.2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ था।