Global market : शुक्रवार को हल्की बढ़त के साथ बंद हुए अमेरिकी बाजार, साप्ताहिक आधार पर कमजोर रहा प्रदर्शन

Global market: हृदय रोग की दवा के अंतिम चरण के परीक्षण में निराशाजनक परिणाम आने के बाद ड्रग डेवलपर एप्लाइड थेरेप्यूटिक्स के शेयरों में 40.6 फीसदी की गिरावट आई थी। जेफ़रीज़ की तरफ से डेटा एनालिटिक्स फर्म पलान्टिर टेक्नोलॉजीज को डाउनग्रेड करके "अंडरपरफॉर्म" रेटिंग देने के बाद इस स्टॉक में 1.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली

अपडेटेड Jan 06, 2024 पर 11:47 AM
Story continues below Advertisement
Global market : शुक्रवार को एसएंडपी 500 इंडेक्स 8.56 अंक या 0.18 फीसदी बढ़कर 4,697.24 अंक पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 13.77 अंक या 0.09 फीसदी बढ़कर 14,524.07 पर पहुंच गया

Global market : अमेरिकी शेयर बाजारों में शुक्रवार को काफी उथल-पुथल देखने को मिली। लेकिन कारोबारी सत्र के अंत में तीनों अहम अमोरिकी इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि यह हल्की बढ़त एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट को वीकली बेसिस पर लाल निशान में बंद होने से नहीं बचा सकी। कल सभी तीनों बेंचमार्क ने दस हफ्ते में अपनी पहली साप्ताहिक गिरावट दर्ज की। एसएंडपी 500 वीकली बेसिस पर 1.54 फीसदी कमजोरी के साथ बंद हुआ। जबकि नैस्डैक कंपोजिट 3.26 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए। इसी तरह डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.59 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ।

एसएंडपी 500 के लिए, यह अक्टूबर के अंत के बाद का सबसे खराब साप्ताहिक प्रदर्शन था। जबकि नैस्डैक ने सितंबर के अंत के बाद से अपना सबसे खराब सप्ताहिक प्रदर्शन किया। निवेशक 2024 के शुरुआती कारोबारी सत्रों से ही सतर्क नजरिया अपना रहे हैं। निवेशकों को ब्याज दरों में कटौती कब शुरू होगी इस बात पर स्पष्टता का इंतजार है।

ब्याज दरों में जल्द ही कटौती शुरू होने की उम्मीद में 2023 के अंतिम हफ्ते में एक जोरदार रैली देखने को मिली थी। जिसके चलते एसएंडपी 500 इंडेक्स अपने ऑलटाइम हाई के बहुत करीब पहुंच गया। लेकिन दरों में कटौती पर स्पष्टता के अभाव के चलते साल के पहले हफ्ते में करेक्शन देखने को मिला। हालांकि बाजार जानकार इस गिरावट को हेल्दी करेक्शन मान रहे हैं।


दैनिक आधार पर देखें तो शुक्रवार को एसएंडपी 500 इंडेक्स 8.56 अंक या 0.18 फीसदी बढ़कर 4,697.24 अंक पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 13.77 अंक या 0.09 फीसदी बढ़कर 14,524.07 पर पहुंच गया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 25.77 अंक या 0.07 फीसदी बढ़कर 37,466.11 पर पहुंच गया था।

हृदय रोग की दवा के अंतिम चरण के परीक्षण में निराशाजनक परिणाम आने के बाद ड्रग डेवलपर एप्लाइड थेरेप्यूटिक्स के शेयरों में 40.6 फीसदी की गिरावट आई थी। जेफ़रीज़ की तरफ से डेटा एनालिटिक्स फर्म पलान्टिर टेक्नोलॉजीज को डाउनग्रेड करके "अंडरपरफॉर्म" रेटिंग देने के बाद इस स्टॉक में 1.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

फिटनेस उपकरण बनाने वाली कंपनी पेलोटन ने कहा है कि वह एक विशेष साझेदारी में अपने वर्कआउट कंटेंट को शॉर्ट-फॉर्म वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर लाएगा। इस खबर के बाद पेलोटन के शेयरों में 9.6 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

शुक्रवार को अमेरिकी एक्सचेंजों पर ट्रेडिंग वॉल्यूम 11.2 अरब शेयरों का रहा। ये पिछले 20 कारोबारी दिनों के 12.3 अरब के औसत की तुलना में कम था।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 06, 2024 11:47 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।