Asian markets : ग्लोबल इक्विटी में आई रिकॉर्ड तेजी आज मंगलवार को एशियाई कारोबार के शुरुआती दौर में थमती दिखी। बाजार की नजर इस सप्ताह आने वाले बड़े केंद्रीय बैंकों के फैसलों और मेगाकैप टेक कंपनियों के नतीजों पर लगी हुई है। जापान और दक्षिण कोरिया के इक्विटी इंडेक्स सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे फिसले दिख रहे है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के शेयर बाजार भी शुरुआती कारोबार में गिर गए। उधर कल अमेरिकी इंडेक्स ऑलटाइम हाई पर बंद हुए। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील होने की उम्मीद और मजबूत होने से अमेरिकी बाजार जोश में दिखे। इसके साथ ही अमेरिका में लिस्टेड चीनी शेयरों का इंडेक्स 1.6% बढ़ कर बंद हुआ।
