Get App

Asian markets : एशियाई बाजारों की तेजी थमी, सोना 4000 डॉलर के नीचे फिसला

Asian markets : सोना 3% से अधिक की गिरावट के बाद 4,000 डॉलर प्रति औंस से नीचे कारोबार करते हुए स्थिर हो गया है, जबकि डॉलर इंडेक्स में दूसरे दिन भी नरमी देखने को मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 8:08 AM
Asian markets : एशियाई बाजारों की तेजी थमी, सोना 4000 डॉलर के नीचे फिसला
सोना 3% से अधिक की गिरावट के बाद 4,000 डॉलर प्रति औंस से नीचे कारोबार करते हुए स्थिर हो गया है। जबकि, डॉलर इंडेक्स में दूसरे दिन भी नरमी देखने को मिली है

Asian markets : ग्लोबल इक्विटी में आई रिकॉर्ड तेजी आज मंगलवार को एशियाई कारोबार के शुरुआती दौर में थमती दिखी। बाजार की नजर इस सप्ताह आने वाले बड़े केंद्रीय बैंकों के फैसलों और मेगाकैप टेक कंपनियों के नतीजों पर लगी हुई है। जापान और दक्षिण कोरिया के इक्विटी इंडेक्स सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे फिसले दिख रहे है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के शेयर बाजार भी शुरुआती कारोबार में गिर गए। उधर कल अमेरिकी इंडेक्स ऑलटाइम हाई पर बंद हुए। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील होने की उम्मीद और मजबूत होने से अमेरिकी बाजार जोश में दिखे। इसके साथ ही अमेरिका में लिस्टेड चीनी शेयरों का इंडेक्स 1.6% बढ़ कर बंद हुआ।

उधर सोना 3% से अधिक की गिरावट के बाद 4,000 डॉलर प्रति औंस से नीचे कारोबार करते हुए स्थिर हो गया है। जबकि, डॉलर इंडेक्स में दूसरे दिन भी नरमी देखने को मिली है। वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार दूसरे दिन कमज़ोर रहा। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेज़न डॉट कॉम इंक द्वारा 30,000 नौकरियों में कटौती की योजना के बाद टेक्नोलॉजी शेयरों पर नज़र रहेगी। मंगलवार की शुरुआत में ट्रेजरी शेयरों में थोड़ी तेज़ी देखने को मिली है।

एशियाई इंडेक्सों पर नजर डालें तो गिफ्ट निफ्टी 37.50 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 26,053.50 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, निक्केई 88.32 अंक यानी 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ 50,420 के स्तर पर नजर आ रहा है। हैंग सेंग 8.70 अंक यानी 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 26,420 के स्तर पर नजर आ रहा है। ताईवान का बाजार 90.76 अंक यानी 0.32 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। कोस्पी में 0.98 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। शांघाई कंपोजिट भी हल्की गिरावट के साथ लाल निशान में है।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें