Global Market: एशियाई बाजारों में तेजी,निक्केई 1.50% से ज्यादा उछला, क्या US में घटेगी ब्याज दर?

Global Market: एशियाई बाजार बढ़त के साथ कामकाज कर रहे है। वहीं फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के खिलाफ क्रिमिनल जांच शुरू होने से सुबह डाओ फ्यूचर्स करीब 200 प्वाइंट नीचे आया। शुक्रवार को अमेरिकी INDICES में अच्छी तेजी रही। S&P 500 इंडेक्स नई ऊंचाई पर पहुंचा

अपडेटेड Jan 12, 2026 पर 8:47 AM
Story continues below Advertisement
Global market : फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल का बड़ा बयान आया। ट्रंप प्रशासन ने क्रिमिनल जांच शुरू की। ट्रंप के हिसाब से दरें नहीं घटाने पर जांच शुरू की ।

Global Market:  एशियाई बाजार बढ़त  के साथ कामकाज कर रहे है। वहीं फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के खिलाफ क्रिमिनल जांच शुरू होने से सुबह डाओ फ्यूचर्स करीब 200 प्वाइंट नीचे आया। शुक्रवार को अमेरिकी INDICES में अच्छी तेजी रही। S&P 500 इंडेक्स नई ऊंचाई पर पहुंचा। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए। डाओ 50,000 के स्तर से 500 अंक दूर है जबकि S&P500 इंडेक्स 7000 के स्तर से 35 अंक दूर है। इस बीच अमेरिकी SC ने ट्रंप टैरिफ पर कोई फैसला नहीं सुनाया। अब अगला Opinion Day बुधवार को तय होगा।

जेरोम पॉवेल पर जांच की आंच

फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल का बड़ा बयान आया। ट्रंप प्रशासन ने क्रिमिनल जांच शुरू की। ट्रंप के हिसाब से दरें नहीं घटाने पर जांच शुरू की ।


US में घटेगी ब्याज दर?

28 जनवरी को फेड दरों पर फैसला लेगा। 96% लोगों को दरें नहीं बदलने की उम्मीद है। मार्च में भी 72% लोगों को दरें नहीं बदलने की उम्मीद है।

बाजार पर जेपी मॉर्गन

जेपी मॉर्गन का कहना है कि वॉल स्ट्रीट पर रिटेल निवेशकों की खरीदारी जारी है। जनवरी के पहले चार दिनों में खरीदारी काफी तेजी आई। रिटेल खरीद पिछले 8 महीनों में दूसरी सबसे ज्यादा रहे। 4 दिनों में $10.1 बिलियन की रिटेल खरीद रही। जबकि 12 महीने का साप्ताहिक औसत $6.5 बिलियन रहा। बाजार में ज्यादातर खरीदारी ETFs के जरिये हुई। 2025 में गोल्ड ETF में निवेश रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा।

तेल कंपनियों की ट्रंप के साथ बैठक

Exxon का मानना है कि मौजूदा हालात में वेनेज़ुएला निवेश के लायक नहीं। Exxon टेक्निकल टीम भेजने को तैयार हुआ। टीम ऑयल एसेट के मौजूदा हालात का जायजा लेगी। वहीं ConocoPhillips के मुताबिक एनर्जी सिस्टम पूरी तरह री-स्ट्रक्चर करना होगा। बता दें कि 2007 में वेनेज़ुएला ने Exxon, Conoco के एसेट जब्त कर लिए थे।

डोनाल्ड ट्रंप का नया बयान

ट्रंप ने क्रेडिट-कार्ड कंपनियों से कहा है कि ब्याज दर 1 साल के लिए 10% पर सीमित करें। अभी क्रेडिट-कार्ड पर ब्याज दरें 20% या ज्यादा है. ट्रंप 20 जनवरी तक क्रेडिट-कार्ड की दरें घटें चाहते हैं।

ग्रीनलैंड पर ट्रंप का बयान

ट्रंप ने कहा कि मैं चाहता हूँ कि डील आसान तरीके से हो। डील आसानी से नहीं हुई तो रुख सख्त होगा। मार्को रूबियो डेनमार्क के अधिकारियों से बात करेंगे। ग्रीनलैंड पर रूबियो की अधिकारियों से बातचीत होगी।

ग्रीनलैंड की ट्रंप को दो-टूक

कोई भी रकम हमें अमेरिका से जुड़ने के लिए मना नहीं सकती। पैसों से लुभाने की कोशिश नाकाम ही रहेगी। ग्रीनलैंड में लगभग सभी लोग अमेरिका से जुड़ने के खिलाफ होगा।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 26.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.58 फीसदी की बढ़त के साथ 51,939.89 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.53 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.00 फीसदी चढ़कर 30,590.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 26,370.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 4,137.00 के स्तर पर दिख रहा है।

Stock Market Live Update: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, मिलीजुली हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।