Global Market: US फेड का डबल क्रिसमस गिफ्ट मिला। दरों में 0.25% की कटौती के साथ -साथ QUANTITATIVE EASING की भी वापसी दिया। सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए हर महीने $40 billion के ट्रेजरी बॉन्ड खरीदने का एलान किया। हालांकि 2026 और 2027 में सिर्फ एक-एक रेट कट के संकेत दिए। US फेड के फैसले से अमेरिकी बाजारों में जोश देखने को मिला। डाओ जोंस करीब 500 प्वाइंट उछला। नैस्डैक और S&P में भी रौनक देखने को मिला। एशिया में भी रौनक नजर आ रहा। गिफ्ट निफ्टी में भी करीब 80 प्वाइंट की बढ़त हुआ।
अमेरिकी बाजार में तेजी का कारण
बाजार 2026 में दो कटौती की उम्मीद कर रहा था। फेड चेयरमैन ने 2026 में एक कटौती के संकेत दिए। पॉवेल ने दरों में बढ़ोतरी की संभावना को खारिज किया। अब सिर्फ 3 पॉलिसी तक जेरोम पॉवेल चेयरमैन रहेंगे। केविन हैसेट के फेड चेयरमैन बनने की संभावना ज्यादा है। फेड की बॉन्ड खरीदने की खबरों से भी सहारा मिला।
फेड ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की
फेड ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की है। अमेरिका में ब्याज दरें घटकर 3.5% - 3.75% पर रहा। अमेरिकी फेड ने इस साल तीसरी बार दरें घटाईं। 12 में से 9 सदस्य ने कटौती के पक्ष में वोट डाले। जेफरी, ऑस्टन गूल्सबी कटौती के पक्ष में नहीं थे। जेफरी श्मिड कैनसस फेड के चेयरमैन हैं जबकि ऑस्टिन गुलाबी शिकागो फेड के चेयरमैन हैं । स्टीफन मिरान ने 0.50% कटौती की मांग की।
कमिटी आर्थिक हालात की बारीकी से समीक्षा करेगी। देखना होगा कि अर्थव्यवस्था किस दिशा में जा रही है। बिना टैरिफ के महंगाई दर करीब 2% तक होती। पॉवेल ने 2026, 2027 में भी कटौती के संकेत दिए। 2026 में दरों में 0.25% कटौती के संकेत दिए। 2027 में दरों में एक बार कटौती के संकेत दिए। 19 में से 7 सदस्य 2026 में कटौती के पक्ष में नहीं जबकि 2026 GDP ग्रोथ लक्ष्य 1.8% से बढ़ाकर 2.3% पर रहा।
फेड शुक्रवार से ट्रेजरी बिल की खरीद शुरू करेगा। हर महीने $40 बिलियन के ट्रेजरी बिल की खरीद होगी। फेड का छोटी अवधि में फंडिंग लागत कम करना लक्ष्य है। इससे सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ेगी, कर्ज लेने की लागत घटेगी। एक दिन में जनरल कोलेट्रल रीपरचेज एग्रीमेंट रेट 0.25% गिरा। जनरल कोलेट्रल रीपरचेज एग्रीमेंट रेट 4.25% से गिरकर 4% हुआ।
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 82 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 50,075.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.37 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.89 फीसदी गिरकर 28,147.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 25,585.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 3,886.92 के स्तर पर दिख रहा है।