गिफ्ट निफ्टी 60 प्वाइंट नीचे कारोबार कर रहा है। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली देखने को मिल रही है। अमेरिकी बाजारों में आधे परसेंट तक की गिरावट आई। क्रूड भी ढ़ाई परसेंट से ज्यादा उछला है।कल अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। US Q3 GDP के आंकड़े अनुमान से कम रहे। चिप शेयरों की गिरावट ने नैस्डैक पर दबाव बनाया है। एक दिन में सुपर माइक्रो कंप्यूटर का शेयर 33% गिरा है। वहीं अनुमान से मेटा, माइक्रोसॉफ्ट के शेयर कम रहे ।
