Get App

Global Market: गिफ्ट निफ्टी 110 अंक टूटा, एशियाई बाजारों की मिलीजुली चाल

गिफ्ट NIFTY 110.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 39,127.10 के आसपास दिख रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 20,470.23 के स्तर पर नजर आ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2024 पर 8:05 AM
Global Market: गिफ्ट निफ्टी 110 अंक टूटा, एशियाई बाजारों की मिलीजुली चाल
अनुमान के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की आय रही। कंपनी ने आय अनुमान घटाया है।

गिफ्ट निफ्टी 60 प्वाइंट नीचे कारोबार कर रहा है। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली देखने को मिल रही है। अमेरिकी बाजारों में आधे परसेंट तक की गिरावट आई। क्रूड भी ढ़ाई परसेंट से ज्यादा उछला है।कल अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। US Q3 GDP के आंकड़े अनुमान से कम रहे। चिप शेयरों की गिरावट ने नैस्डैक पर दबाव बनाया है। एक दिन में सुपर माइक्रो कंप्यूटर का शेयर 33% गिरा है। वहीं अनुमान से मेटा, माइक्रोसॉफ्ट के शेयर कम रहे ।

7 नवंबर को US फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा। 95% लोगों को US में दरें 0.25% दरें घटने की उम्मीद है। मेटा के Q3 नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे है। डेली एक्टिव यूजर्स 3.29 बिलियन हुए जबकि 3.31 बिलियन यूजर्स होने का अनुमान लगाया गया था। रियलिटी लैब को $4.4 बिलियन का घाटा हुआ। कंपनी को खर्च बढ़ने की आशंका है 98.3% आय विज्ञापन से आता।

माइक्रोसॉफ्ट के Q3 नतीजे

अनुमान के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की आय रही। कंपनी ने आय अनुमान घटाया है। कंपनी ने आय अनुमान $69.1 बिलियन से घटकर $68.1 बिलियन किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें