Market news : भारतीय बाजारों के लिए आज मिले-जुले संकेत हैं। FIIs की कैश में खरीदारी की है। लेकिन वायदा में बिकवाली देखने को मिली है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी है। एशियाई बाजार और डाओ फ्यूचर्स ऊपर कारोबार कर रहे हैं। उधऱ शटडाउन जल्द खत्म होने की उम्मीद से शुक्रवार को US INDICES में रिकवरी दिखी। डाओजोंस और S&P दोनों बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे थे।
