Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : पिछले 6 कारोबारी सत्रों में नेट सेलर बने रहने के बाद, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 6 नवंबर को 4581 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लगातार 11वें सत्र में अपनी खरीदारी को आगे बढ़ाया और उन्होंने इस दिन 6674 करोड़ रुपये से अधिक की इक्विटी खरीदी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 9:51 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : दूसरी तिमाही में टोरेंट फार्मा का मुनाफा 30% बढ़ा है। इसके मार्जिन में भी सुधार दिखा है। वहीं, Nykaa का प्रॉफिट तीन गुना हो गया है। कंपनी का रेवेन्यू भी 25% बढ़ा है

Market news : भारतीय बाजारों के लिए आज मिले-जुले संकेत हैं। FIIs की कैश में खरीदारी की है। लेकिन वायदा में बिकवाली देखने को मिली है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी है। एशियाई बाजार और डाओ फ्यूचर्स ऊपर कारोबार कर रहे हैं। उधऱ शटडाउन जल्द खत्म होने की उम्मीद से शुक्रवार को US INDICES में रिकवरी दिखी। डाओजोंस और S&P दोनों बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे थे।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

भारत पर बुलिश Goldman Sachs

भारत पर Goldman Sachs का बुलिश नजरिया है। इसने अगले 1 साल में निफ्टी के लिए 29,000 का टारगेट दिया है। Goldman Sachs का कहना है कि रेट कट और लिक्विडिटी में सुधार से ग्रोथ बढ़ेगी। 2026 में Corporate Profit भी 10 परसेंट से बढ़कर 14 परसेंट होने का अनुमान है। उसकी Financials, Defence, Consumer और टेक कंपनियों पर दांव लगाने की सलाह है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें