Global Market: गिफ्ट निफ्टी 120 प्वाइंट नीचे फिसला। ट्रंप टैरिफ से कमोडिटी बाजार में हलचल बढ़ी। मांग गिरने की आशंका से ब्रेंट 2% गिरकर $69 के नीचे आया। इधर डॉलर में कमजोरी से इंटरनेशनल मार्केट में 14 सालों की ऊंचाई के करीब चांदी पहुंचा, तो कॉपर में रिकॉर्ड स्तरों के करीब कारोबार कर रहा।
डेल्टा एयरलाइंस का शेयर कल 12% चढ़ा है। गाइडेंस बरकरार रखने से शेयर में तेजी आई। डेल्टा एयरलाइंस ने कहा कि मांग भी स्थिर हो रही है। दूसरे एयरलाइंस शेयर भी करीब 15% चढ़े।
कंपनी का शेयर कल 5% चढ़ा है। रोबोटैक्सी की फ्लीट बढ़ाने की योजना है। कैलिफोर्निया में फ्लीट बढ़ाने की योजना है।
वॉल स्ट्रीट पर सेक्टोरल रोटेशन
पहली छमाही में सुस्ती, जुलाई में आउट परफॉर्मेंस करता नजर आया। S&P500 में H1 में एनर्जी सेक्टर सबसे कमजोर रहा। जुलाई में एनर्जी से सेक्टर में खरीदारी लौटी। कम्युनिकेशन सेक्टर में मुनाफावसूली से खरीदारी लौटी। गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि पोर्टफोलियो में एकतरफा एलोकेशन दूर रहें।
नतीजों पर होगी बाजार की नजर
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक S&P 500 से केवल 2% अर्निंग ग्रोथ उम्मीद है। मार्जिन में गिरावट की आशंका है। बाजार चाहता है दूसरी छमाही में बेहतर नतीजे का भरोसा है। HSBC ने कहा कि Q2 कमाई को लेकर निगेटिव सोच गलत है।
बाजार के लिए कुछ अहम आंकड़े
US डॉलर इंडेक्स 97.5 से ऊपर बरकरार है। अधिक सप्लाई की आशंका से क्रूड भाव में गिरावट किया। सोने की कीमत $3,300 से ऊपर स्थिर है।
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 120 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 39,622.10 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.60 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.07 फीसदी चढ़कर 22,708.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.41 फीसदी की बढ़त के साथ 24,371.04 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 3,533.45 के स्तर पर दिख रहा है।