Credit Cards

Sensex Target: 94000 तक जाएगा सेंसेक्स! आठ महीने बाद HSBC ने इन वजहों से अपग्रेड की भारत की रेटिंग

Sensex Target: इंवेस्टमेंट बैंकिंग फर्म एचएसबीसी ने करीब आठ महीने पहले भारत की रेटिंग को डाउनग्रेड किया था। अब जाकर बैंकिंग फर्म ने इसकी रेटिंग को अपग्रेड की है। इंवेस्टमेंट बैंकिंग फर्म ने घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) का टारगेट 94 हजार फिक्स किया है। जानिए एचएसबीसी के रुझान में इस बदलाव की वजह

अपडेटेड Sep 24, 2025 पर 9:10 AM
Story continues below Advertisement
Sensex Target: भारतीय स्टॉक मार्केट अब रिकवरी के रास्ते पर है? इंवेस्टमेंट बैंकिंग फर्म एचएसबीसी (HSBC) का तो ऐसा ही मानना है, तभी तो इसने करीब आठ महीने बाद भारत की रेटिंग को अपग्रेड किया है।

Sensex Target: भारतीय स्टॉक मार्केट अब रिकवरी के रास्ते पर है? इंवेस्टमेंट बैंकिंग फर्म एचएसबीसी (HSBC) का तो ऐसा ही मानना है, तभी तो इसने करीब आठ महीने बाद भारत की रेटिंग को अपग्रेड किया है। इससे पहले जनवरी में एचएसबीसी ने इसकी रेटिंग को घटाकर न्यूट्रल कर दिया था। अब जाकर इसने 24 सितंबर को अपने नोट में भारत की रेटिंग को अपग्रेड किया है और इसे ओवरवेट कर दिया। एचएसबीसी ने सेंसेक्स के लिए 12 महीने का टारगेट 94 हजार फिर फिक्स किया है जोकि 14.49% अपसाइड है। मंगलवार को यह 82,102.10 पर बंद हुआ था।

आठ महीने पहले क्यों घटाई थी रेटिंग?

एचएसबीसी ने करीब आठ महीने पहले जनवरी में भारत की रेटिंग को घटाकर न्यूट्रल कर दिया था। इसकी वजह हाई वैल्यूशन के बीच ग्रोथ में सुस्ती थी। इसके चलते इंवेस्टमेंट बैंकिंग फर्म का मानना था कि अपसाइड की संभावनाएं सीमित हो गई हैं।


अब क्यों बदला रुझान?

एचएसबीसी का कहना है कि पिछले 12 महीनों में विदेशी फंडों ने भारतीय मार्केट से काफी निकासी की है, लेकिन घरेलू निवेशक बाजार की कमजोर चाल के बावजूद मजबूती से बने हुए हैं। इस साल दक्षिण कोरिया का कोस्पी पूरे एशिया पैसेफिक में सबसे शानदार स्पीड से ऊपर चढ़ा और यह 45% उछला है जबकि ताइवान का मार्केट 15%। वहीं भारत में सेंसेक्स इस साल अभी तक सिर्फ 4.5% ही मजबूत हुआ है। हालांकि कोस्पी की इसी तेजी के चलते एचएसबीसी ने पिछले महीने इसे डाउनग्रेड कर अंडरवेट किया है जबकि भारतीय मार्केट की इसी सुस्त चाल ने अब मौका बनाया तो एचएसबीसी ने रेटिंग अपग्रेड कर दी।

एचएसबीसी का कहना है कि अर्निंग्स ग्रोथ की उम्मीदें आगे भी थोड़ी हल्की हो सकती हैं लेकिन वैल्यूएशन की चिंता अब नहीं रह गई हैं। इसके अलावा सरकारी नीतियां भी स्टॉक मार्केट को सपोर्ट कर रही हैं। इंवेस्टमेंट बैंकिंग फर्म का मानना है कि क्षेत्रीय लेवल पर यानी एशियाई बाजारों में भारतीय स्टॉक मार्केट काफी आकर्षक हो गया है जिसके चलते इसकी रेटिंग अपग्रेड करनी पड़ी। एचएसबीसी का मानना है कि अमेरिकी टैरिफ का जैसे चीन पर खास असर नहीं पड़ा, वैसे ही लिस्टेड भारतीय कंपनियों के मुनाफे पर भी इसका बहुत कम असर पड़ने की उम्मीद है।

Sensex पहुंचा रिकॉर्ड हाई के एकदम करीब

पिछले साल सेंसेक्स 27 सितंबर 2024 को 85,978.25 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। हालांकि इस रिकॉर्ड हाई लेवल से यह जियोपॉलिटिकल टेंशन और टैरिफ वार की आंच में 16.93% टूटकर 71,425.01 पर आ गया। इसके बाद रिकवरी शुरू हुई और उठा-पटक के साथ अब तक यह 14.95% रिकवर हो चुका है लेकिन रिकॉर्ड हाई से अब भी यह 4.51% डाउनसाइड है।

PhonePe IPO: डिजिटल पेमेंट कंपनी ला रही है ₹12000 करोड़ का मेगा पब्लिक इश्यू

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Sep 24, 2025 9:06 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।