Get App

Global Market: गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजारों में भारी गिरावट, क्रूड में दबाव

एशियाई बाजारों में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है। निक्केई 696.50 अंक यानी 1.88फीसदी की गिरावट के साथ 37,008.43 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार हो रहा

अपडेटेड Mar 07, 2025 पर 9:35 AM
Story continues below Advertisement
कल अमेरिकी बाजार कल गिरावट के साथ बंद हुए । अपने हाई से 10% गिर चुका है। नैस्डेक अपने हाई से 10% गिर चुका है । वॉल स्ट्रीट के शेयर गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 427.51 अंक या 0.99% गिरकर 42,579.08 पर आ गया

ग्लोबल बाजार में आज दबाव देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी मामूली बढ़त के साथ कामकाज कर रहा है। ज्यादातर एशियाई बाजार फिसले है। कल अमेरिका में भारी गिरावट रही। डाओ जोंस 450 प्वाइंट गिरा है। नैस्डैक में सबसे ज्यादा करीब पौने 3 परसेंट की गिरावट आई है। इस बीच मैक्सिको और कनाडा को ट्रंप टैरिफ से थोड़ी राहत मिली। तीनों देशों के पुराने समझौते के तहत आने वाले सामान पर 2 अप्रैल तक टैरिफ नहीं देना होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फैसला किया।

अमेरिकी बाजारों का हाल

कल अमेरिकी बाजार कल गिरावट के साथ बंद हुए । अपने हाई से 10% गिर चुका है। नैस्डेक अपने हाई से 10% गिर चुका है । वॉल स्ट्रीट के शेयर गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 427.51 अंक या 0.99% गिरकर 42,579.08 पर आ गया, एसएंडपी 500 104.11 अंक या 1.78% गिरकर 5,738.52 पर आ गया और नैस्डैक कंपोजिट 483.48 अंक या 2.61% गिरकर 18,069.26 पर आ गया। कमजोर नतीजों के अनुमान से HPE का शेयर 19% गिरा है। HPE 2500 कर्मचारियों की छंटनी की तैयार कर रहा है। ब्रॉडकॉम का शेयर अच्छे Q2 गाइडेंस के बाद 16% चढ़ा।


US में बढ़ी बेरोजगारी

CG&C सर्वे के मुताबिक जुलाई 2020 के बाद सबसे ज्यादा छंटनी की घोषणा की है। आज नॉन फार्म पेरोल के आंकड़े आएगे। ADP के मुताबिक फरवरी में 77000 लोगों को मिली निजी सेक्टर में नौकरी मिली।

यूएस बॉन्ड यील्ड

10-ईयर ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड 40 बेसिस प्वाइंट घटकर 4.26 फीसदी पर आ गया है। जबकि 2-ईयर ट्रेजरी यील्ड 37 बेसिस प्वाइंट घटकर 3.94 फीसदी हो गया है।

डॉलर इंडेक्स सपाट

अमेरिकी डॉलर शुक्रवार को चार महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। अमेरिका की लगातार बदलती टैरिफ नीतियों ने अनिश्चितता को बढ़ावा दिया और दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के लिए विकास की संभावनाओं से जुड़ी चिंता बढ़ा दी है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 104.16 के स्तर पर नजर आ रहा है।

क्रूड में दबाव

क्रूड 3 साल के निचले स्तर पर पहुंचा है। ब्रेंट $70 प्रति बैरल से नीचे बना हुआ है। टैरिफ में देरी से कीमतों को कुछ सहारा मिला। स्कॉट बेसेंट ने कहा कि अमेरिका ईरान के तेल सेक्टर को बंद करेगा। ईरान को फिर से कंगाल बनाएंगे।

एशियाई बाजार

एशियाई बाजारों में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है। निक्केई 696.50 अंक यानी 1.88फीसदी की गिरावट के साथ 37,008.43 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। हैंग सैंग में सपाट कारोबार हो रहा है। ताइवान के बाजार में 0.60 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। कोस्पी में भी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। शांघाई कंपोजिट में 0.03 फीसदी की मामूली तेजी नजर आ रही है।

Stock Market: यूएस Vs इमर्जिंग मार्केट हो सकती है 2025 की एक बड़ी थीम, अनुज सिंघल से जानें इंडेक्स के लिए होनी चाहिए निवेश रणनीति

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 07, 2025 9:35 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।