Global Market:गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा। वहीं GOVERNMENT SHUTDOWN की आशंका के बीच अमेरिकी INDICES में बढ़त रही। डाओ जोंस नए शिखर पर पहुंचा।
Global Market:गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा। वहीं GOVERNMENT SHUTDOWN की आशंका के बीच अमेरिकी INDICES में बढ़त रही। डाओ जोंस नए शिखर पर पहुंचा।
फाइजर-ट्रंप डील
प्राइमरी केयर इलाज में 85% की छूट है जबकि स्पेशियलिटी ब्रांड में भी 85% की छूट दी है। कंपनी की दवाएं 50% छूट पर मिलेंगी। TrumpRx पर छूट पर दवाएं मिलेगी। कंपनी $70 बिलियन का निवेश करेगी। R&D, घरेलू मैन्युफैक्चरिंग पर निवेश होगा। कंपनी पर 3 साल तक टैरिफ नहीं लगेगा।
संकट में ट्रंप सरकार?
आधी रात के बाद सरकारी काम-काज बंद होगा। कांग्रेस में पास 'स्टॉप गैप फंडिंग बिल'नहीं हुआ । रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच बात नहीं बनी। दोनों ने अपने रुख से पीछे हटने से इनकार किया है। जॉन फेटरमैन ने कहा कि हमारे देश के लिए एक दुखद दिन है।
क्या बोले फेड के अधिकारी?
शिकागो फेड चीफ गुल्सबी ने कहा कि टैरिफ से फैसले लेने में परेशानी होगी। बोस्टन फेड चीफ सुजैन कोलिन्स ने इस साल दरों में और कटौती संभव है। महंगाई को लेकर चिंता कायम है।
एशियाई बाजार
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 19.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 44,558.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.56 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.17 फीसदी चढ़कर 26,122.72 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ 26,855.56 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 3,882.78 के स्तर पर दिख रहा है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।