गिफ्ट निफ्टी में करीब 65 प्वॉइंट की तेजी आई। FIIs की कल कैश में 5000 करोड़ से ज्यादा की खरीदारी रही, लेकिन एशिया में दबाव देखने को मिल रहा है। हालांकि कल अमेरिकी बाजार MIXED बंद हुए थे। डाओ में 300 अंकों का उछाल तो S&P में लगातार चौथे दिन मजबूती दिखी। कमजोर आंकड़ों से दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी है। 92% लोगों को दरों में 0.25% कटौती की उम्मीद है।
