Credit Cards

Global market : ग्लोबल संकेत अच्छे, गिफ्ट निफ्टी 85 अंक ऊपर, कल अमेरिकी बाजारों की भी हुई मजबूत क्लोजिंग

Global market : मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में तेजी रही। अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट आई है। इससे बाजार को सपोर्ट मिला है। अमेरिका में लेबर मार्केट के कमजोर आंकड़ों और फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की टिप्पणियों के बाद ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ गई है जिससे बाजार की तेजी को सपोर्ट मिला है

अपडेटेड Jul 03, 2024 पर 8:23 AM
Story continues below Advertisement
Global market : हैंग सेंग 130.63 अंक यानी 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 17,893.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.33 फीसदी की तेजी दिख रही है। हालांकि शंघाई कम्पोजिट 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है

Global market : आज हमारे बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे दिख रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी करीब 85 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। बाजार में आज फिर ले नया हाई लगने के संकेत मिल रहे हैं। कल अमेरिकी बाजारों की भी हुई मजबूत क्लोजिंग हुई थी। पहली बार S&P 500 इंडेक्स 5500 के ऊपर बंद हुआ था। एशियाई बाजारों में भी हरियाली देखने को मिल रही है।

S&P500 इंडेक्स पहली बार 5500 के पार बंद

कल अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे। S&P500 इंडेक्स पहली बार 5500 के पार बंद हुआ था। वहीं, नैस्डेक-100 इंडेक्स 20000 के स्तर तक पहुंचा था। फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान से बाजार को सपोर्ट मिला है। चढ़ने वाले टेक शेयरों में टेस्ला 10 फीसदी, एप्पल 2 फीसदी माइक्रोसॉफ्ट 1 फीसदी, अमेजन 1 फीसदी, अल्फाबेट 1 फीसदी और मेटा में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।


अमेरिका की बॉन्ड यील्ड

अमेरिकी बॉन्ड यील्ड की बात करें तो 30 साल की बॉन्ड यील्ड 4.60 फीसदी पर, 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.43 फीसदी पर, 5 साल की बॉन्ड यील्ड 4.39 फीसदी पर और 2 साल की बॉन्ड यील्ड 4.74 फीसदी पर दिख रही है।

क्या बोले जेरोम पॉवेल?

इस बीच यूएस फेड प्रेसीडेंट जेरोम पॉवेल ने कहा कि हमारी कोशिशों का असर दिख रहा है। महंगाई दर में गिरावट देखने को मिल रही है। हम महंगाई दर को 2 फीसदी पर लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। दरों में कटौती के लिए महंगाई का और कम होना जरूरी है। जल्दबाजी सारी मेहनत पर पानी फेर सकती है।

Trade setup : 24200 के नीचे बने रहने पर निफ्टी में कंसोलीडेशन की उम्मीद, 24000 पर तत्काल सपोर्ट

एशियाई बाजारों में हरियाली

आज एशियाई बाजारों में चौतरफा हरियाली देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी करीब 85 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 24,330 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, निक्केई 350.68 अंक यानी करीब 0.87 फीसदी तेजी के साथ 40,425.37 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स 43.09 अंक यानी 1.28 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 209.68 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 23,080.39 के स्तर पर नजर आ रहा है। जबकि हांग कांग का हैंग सेंग 130.63 अंक यानी 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 17,893.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.33 फीसदी की तेजी दिख रही है। हालांकि शंघाई कम्पोजिट 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।