Global Market: ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत, एशिया में मिला-जुला कारोबार, गिफ्ट निफ्टी में मामूली बढ़त

Global Market: GIFT NIFTY 14.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 32,517.23 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.24 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.16 फीसदी गिरकर 16,693.66 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 18,580.79 के स्तर पर नजर आ रहा है।

अपडेटेड Aug 31, 2023 पर 8:38 AM
Story continues below Advertisement
अगस्त वायदा सीरीज की एक्सपायरी के दिन ग्लोबल संकेत अच्छे नजर आ रहे है। ज्यादातर एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी हल्का ऊपर कारोबार कर रहा है।

Global Market:  अगस्त वायदा सीरीज की एक्सपायरी के दिन ग्लोबल संकेत अच्छे नजर आ रहे है। ज्यादातर एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी हल्का ऊपर कारोबार कर रहा है। उधर अमेरिका में कल लगातार चौथे दिन तेजी रही । अमेरिकी बाजार लगातार चौथे दिन हरे निशान में बंद हुए। सितंबर में दरें बढ़ने की उम्मीद से बाजार में तेजी आई है। इस बीच S&P500 इंडेक्स भी लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। अमेरिका की 2 सालों की बॉन्ड यील्ड 0.22% गिरी है जबकि अमेरिका Q2 GDP अनुमान 2.1% पर है। अगस्त में निजी कंपनियों ने 17.7 लाख लोगों को नौकरी दी। आज आमेरिका के बेरोजगारी के आंकड़े आएंगे।

चीन की रियल एस्टेट संकट

कंट्री गार्डेन ने दिवालिया होने की चेतावनी दी है। कंपनी को $700 करोड़ का घाटा हुआ है। चीन में नए घरों की बिक्री में लागातर गिरावट आ रही है। वहीं दूसरी तरफ चीन के फैक्ट्री एक्टिविटी में अगस्त महीने के दौरान भी गिरावट देखने को मिली है। अगस्त महीने के दौरान चीन में नॉन मैन्युफैक्चरिंग आंकड़ा भी साल के निचले स्तर पर फिसल चुका है। चीन की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त महीने में मैन्युफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स 49.7% पर रहा।


क्रूड और सोने में तेजी

अमेरिका में टाइट सप्लाई और चीन में फैक्ट्री आंकड़े जारी होने से ठीक पहले बुधवार को कच्चे तेल के दाम में तेजी दिखी। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.16% की बढ़त के साथ 86 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड फ्यूचर्स 0.13% की बढ़त के साथ 81.74 डॉलर प्रति बैरल के स्तर नजर आया। वहीं सोना 1945 डॉलर के साथ तीन हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। GIFT NIFTY 14.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 32,517.23 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.24 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.16 फीसदी गिरकर 16,693.66 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 18,580.79 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.32 फीसदी गिरकर 3,127.18 के स्तर पर दिख रहा है।

Stock Market LIVE Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 31, 2023 8:38 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।