Closing Bell:सेंसेक्स 256 अंक टूटा, निफ्टी 19,250 के आसपास हुआ बंद
अगस्त सीरीज एक्सपायरी पर बाजार में बिकवाली देखने को मिली। 3 दिनों की तेजी के बाद बाजार गिरावट पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ जबकि PSE, एनर्जी, मेटल शेयरों में बिकवाली रही। बैंकिंग, मेटल, फार्मा इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ।
Adani Enterprises, BPCL, Adani Ports, Eicher Motors और Britannia Industries निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Maruti Suzuki, Cipla, HDFC Life, Titan Company और Hindalco Industries निफ्टी का टॉप गेनर रहा।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो ऑयल एंड गैस, पावर, एफएमसीजी और बैंक इंडेक्स 0.4-1.3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं रियल्टी, मेटल, कैपिटल गुड्स , आईटी , इंडेक्स 0.3-1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। स्मॉलकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 255.84 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 64,831.41 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 93.65 अंक यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 19253.80 के स्तर पर बंद हुआ।