Sungarner Energies IPO Listing: सोलर इनवर्टर और ऑनलाइन यूपीएस बनाने वाली कंपनी सनगार्नर एनर्जीज (Sungarner Energies) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में तगड़ी एंट्री हुई लेकिन फिर शेयर लुढ़ककर लोअर सर्किट पर आ गए। हालांकि इसके बाद शेयरों ने फिर वापसी की और अपर सर्किट के करीब पहुंचकर बंद हुए। इसके आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए थे और उनका आरक्षित हिस्सा 192.93 गुना भरा था। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 83 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। आज एनएसई एसएमई पर इसकी शुरुआत 250 रुपये पर हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 201 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला।
लिस्टिंग के बाद इंट्रा-डे में यह 237.50 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गया था। हालांकि इसने फिर वापसी की और फिर 262.50 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया। दिन के आखिरी में यह 262.50 रुपये के भाव (Sungarner Energies Share Price) पर बंद हुआ यानी कि आईपीओ निवेशक 216 फीसदी मुनाफे में हैं।
Sungarner Energies IPO में खुदरा निवेशकों ने लगाए थे जमकर पैसे
इसका 5.31 करोड़ रुपये का आईपीओ 21-23 अगस्त के बीच खुला था। इसके आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए थे और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 192.93 गुना भरा था। ओवरऑल यह इश्यू 152.40 सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 6.40 लाख शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों और इश्यू से जुड़े खर्चों को भरने में करेगी।
यह कंपनी 2015 में बनी थी। यह सोलर इनवर्टर, ऑनलाइन यूपीएस सिस्टम, ईवी चार्जर और लेड एसिड बैट्री बनाती है। इसे इलेक्ट्रिक वेईकल बनाने के लिए WMI कोड भी मिल गया है लेकिन अभी इसने इसे बनाना शुरू नहीं किया है। इसके देश भर में दिल्ली, यूपी, हरियाणा, बिहार, असम और बंगाल में 6 सर्विस सेंटर हैं। इसके अधिकतर ग्राहक हरियाणा, यूपी, बिहार, राजस्थान और असम से हैं। अब कंपनी की योजना 2025 के आखिरी तक देश के सभी अहम जिलों तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त 500 फ्रेंचाइजी बनाने की है। पिछले दो साल में इसने निर्यात भी शुरू किया है और इसके प्रोडक्ट्स का निर्यात नाइजीरिया, लेबनॉन, नेपाल, दुबई और भूटान को होता है।