Aeroflex IPO Listing: होज बनाने वाली कंपनी ऐरोफ्लेक्स (Aeroflex) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और 97 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 108 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। आज बीएसई पर इसकी शुरुआत 197.40 रुपये पर हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 83 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयरों की तेजी थम गई और मुनाफावसूली के चलते यह सुस्त हुआ। दिन के आखिरी में यह 163.15 रुपये के भाव (Aeroflex Share Price) पर बंद हुआ यानी कि आईपीओ निवेशकों का मुनाफा 83 फीसदी से गिरकर 51 फीसदी पर आ गया।
Aeroflex Industries IPO की डिटेल्स
एयरोफ्लेक्स का 351 करोड़ रुपये आईपीओ 22 अगस्त से 24 अगस्त तक खुला था। इस इश्यू को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 97.11 गुना भरा था। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 34.41 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस इश्यू के तहत 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 162 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और इनऑर्गेनिक एक्विजिशन में करेगी।
ऐरोफ्लेक्स (पूर्व नाम सुयोग इंटरमीडिएट्स) होज कंपनी है। यह ब्रेडेड होज, अनब्रेडेड होज, सोलर होज, गैस होज, वैक्यूम होज, ब्रेडिंग, इंटरलॉक होज, होज असेंबली, लेंसिंग होज असेंबली, जैकेटेड होज एसेंबली, एग्जॉस्ट कनेक्टर्स, एग्जॉस्ट गैस रीसर्कुलेशन ट्यूब्स, एक्सपैंशन बेलोज, कंपेंसेटर्स और एंड फिटिंग्स बनाती है। इसका प्लांट नवी मुंबई के तलोजा में है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका शुद्ध मुनाफा लगातार बढ़ा है। वित्त वर्ष 2020 में इसे 4.69 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष बढ़कर 6.01 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2022 में 27.51 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में 30.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।