Adani Group News: अदाणी ग्रुप को लेकर बुधवार को एक रिपोर्ट आई थी, जिसका झटका आज इसके शेयरों पर दिख रहा है। इसके शेयर 2 फीसदी तक टूट गए। एक दिन पहले बुधवार को नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) ने अदाणी ग्रुप पर आरोप लगाए कि अदाणी ग्रुप फैमिली पार्टनर्स ने अपने ही ग्रुप के शेयरों को खरीदने के लिए करोड़ों रुपये निवेश किए। यह निवेश मॉरीशस में ऐसे इनवेस्टमेंट फंड के जरिए किया गया, जिसके बारे में कोई खास जानकारी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं है। हालांकि अदाणी ग्रुप के प्रवक्ता ने इन सभी आरोपों से इनकार किया।
ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि ये आरोप न सिर्फ आधारहीन और अप्रमाणित हैं बल्कि हिंडनबर्ग के आरोपों को ही दोहराया गया है। अदाणी ग्रुप ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इसकी सभी लिस्टेड कंपनियां नियमों का पालन कर रही हैं और इसमें पब्लिक शेयरहोल्डिंग से जुड़ा नियम भी शामिल है।
क्या है OCCRP की रिपोर्ट में
ओसीसीआरपी की रिपोर्ट के मुताबिक नसीर अली शबन अहली ( Nasser Ali Shaban Ahli) और चैंग चुंग-लिंग (Chang Chung-Ling) के साथ अदाणी परिवार के साथ लंबे समय से कारोबारी संबंध हैं। ये दोनों गौतम अदाणी के बड़े भाई विनोद अदाणी से जुड़ी ही अदाणी ग्रुप की कंपनियों में डायरेक्टर और शेयरहोल्डर के रूप में भी काम कर चुके हैं। अब इस रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि ऑफशोर एग्रीमेंट के जरिए अदाणी ग्रुप के शेयरों की खरीदारी और बिक्री से काफी मुनाफा हासिल हुआ जिससे उनकी भागीदारी अस्पष्ट हो गई। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि 'पार्टनर्स' के निवेश वाली मैनेजमेंट कंपनी ने विनोद अडानी की एक कंपनी को उनके निवेश में सलाह देने के लिए पेमेंट भी किया।
Adani Group को लेकर Hindenburg की रिपोर्ट में क्या था
इस साल जनवरी में अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया गया था। अब कुछ दिन पहले 29 अगस्त को बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने खुलासा किया कि ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों ने खुलासे से जुड़े नियमों और ऑफशोर फंड की होल्डिंग के लिमिट से जुड़े खुलासे को लेकर नियमों का उल्लंघन किया। अदाणी ग्रुप की मार्केट में दस कंपनियां लिस्टेड हैं- अदाणी पावर, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी विल्मर, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी टोटल ग्रीन, एसीसी, अंबुजा सीमेंट्स और एनडीटीवी।