Get App

Global Market: ट्रंप - शी जिनपिंग की मुलाकात पर बाजार की नजर, गिफ्ट निफ्टी में दबाव, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

Global Market: दुनिया भर के बाजारों की नजरें ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात पर है। दक्षिण कोरिया में दोनों नेताओं के बीच ट्रेड डील पर बात हो रही है। इधर US में दिसंबर में दरों में कटौती पर सस्पेंस से कल ऊपरी स्तरों से डाओ जोंस 400 प्वाइंट फिसला है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 8:42 AM
Global Market: ट्रंप - शी जिनपिंग की मुलाकात पर बाजार की नजर, गिफ्ट निफ्टी में दबाव, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
जेरोम पॉवेल ने अपने बयान में कहा दिसंबर में एक और रेट कट अभी तय नहीं है। चीजों के दाम बढ़ने से महंगाई दर में इजाफा होगा।

Global Market: दुनिया भर के बाजारों की नजरें ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात पर है। दक्षिण कोरिया में दोनों नेताओं के बीच ट्रेड डील पर बात हो रही है। इधर US में दिसंबर में दरों में कटौती पर सस्पेंस से कल ऊपरी स्तरों से डाओ जोंस 400 प्वाइंट फिसला है। एशिया भी मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी में करीब 50 अंकों का प्रेशर झेल रहा है।

फेड के बड़े फैसले

अमेरिकी FED ने इस साल दूसरी बार ब्याज दरों में चौथाई परसेंट की कटौती की, लेकिन दिसंबर पॉलिसी में एक और RATE CUT को लेकर अनिश्चितता बढ़ी। ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की। इस साल फेड ने दूसरी बार कटौती की है। समर्थन में 10, खिलाफ 2 वोट पड़े। बेंचमार्क रेट की रेंज घटकर 3.75%-4% पर आया। स्टीफन ने 0.50% कटौती का समर्थन किया। अमेरिकी फेड के गवर्नर स्टीफन मिरान हैं। कैनसस फेड चीफ ने यथास्थिति के पक्ष में वोट किया।

क्या बोले जेरोम पॉवेल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें