आज फेड के फैसले से पहले ग्लोबल मार्केट सतर्क नजर आ रहा है। एशिया पर शुरुआती दबाव देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 15700 पर फ्लैट कारोबार कर रहा है। लेकिन US फ्यूचर्स में 0.50 फीसदी तक की मजबूती है। कल dow 150 अंक गिरकर बंद हुआ था। उधर 10 साल का US बॉन्ड यील्ड 11 साल के शिखर पहुंच गया है।
US मार्केट में कल मिलाजुला कारोबार देखने को मिला था। दरों को लेकर निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं। फेड ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर सकता है। कल S&P 500 में लगातार 5वें दिन गिरावट देखने को मिली थी। S&P 500 बियर मार्केट में पहुंच गया है। बॉन्ड यील्ड 11 साल के शिखर पर दिख रही है। 10 ईयर US बॉन्ड की यील्ड 3.48 फीसदी पर आ गई है। US में होम लोन दरों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 30 साल का होम लोन दर 6.28 फीसदी पर पहुंच गया है। US में LNG कीमतों में गिरावट आई है। सप्लाई की अधिकता की वजह से कीमतों में गिरावट आई है। मई में US के WPI में 0.8 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। अप्रैल में US का WPI 0.4 फीसदी बढ़ा था।
एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 10 अंक ऊपर दिख रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.73 फीसदी गिरावट के साथ 26435.01 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.25 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। वहीं, ताइवान का बाजार 0.04 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 16040.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.18 फीसदी की तेजी के साथ 21315.65 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.18 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 1 फीसदी की तेजी के साथ 3321.92 के स्तर पर दिख रहा है।
क्रूड और नेचुरल गैस की कीमतों में गिरावट
कच्चे तेल में हल्की नरमी है। लेकिन इसके भाव 121 डॉलर के ऊपर कायम हैं। उधर नेचुरल गैस की कीमतों में 15 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है। अमेरिका में फ्रीपोर्ट LNG टर्मिनल से प्रोडक्शन दोबारा शुरू होने से दबाव बना है।