Global Market: गिफ्ट निफ्टी में 150 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिला। एशिया भी कमजोर है , कल US INDICES में भी दबाव दिखा। मेक्सिको को छोड़कर बाकी देशों के लिए आज से ट्रंप का टैरिफ लागू हुआ। साथ ही टैरिफ बचाने के लिए दूसरे तरीकों से इंपोर्ट करने वाले देशों पर 10 से 41% की अतिरिक्त ड्यूटी लगाने का एलान किया। भारत पर 25% टैरिफ भी लागू हुआ।