Get App

Global Market: गिफ्ट निफ्टी 150 अंक टूटा, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार, डॉलर इंडेक्स 100 के निकला पार

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में 150 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिला। एशिया भी कमजोर है , कल US INDICES में भी दबाव दिखा। मेक्सिको को छोड़कर बाकी देशों के लिए आज से ट्रंप का टैरिफ लागू हुआ

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 9:16 AM
Global Market: गिफ्ट निफ्टी 150 अंक टूटा, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार, डॉलर इंडेक्स 100 के निकला पार
ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ रेट में बदलाव किया। ट्रंप ने टैरिफ रेट 10% से 41% की रेंज में रखा।

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में 150 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिला। एशिया भी कमजोर है , कल US INDICES में भी दबाव दिखा। मेक्सिको को छोड़कर बाकी देशों के लिए आज से ट्रंप का टैरिफ लागू हुआ। साथ ही टैरिफ बचाने के लिए दूसरे तरीकों से इंपोर्ट करने वाले देशों पर 10 से 41% की अतिरिक्त ड्यूटी लगाने का एलान किया। भारत पर 25% टैरिफ भी लागू हुआ।

ट्रंप, टैरिफ और टेरर

ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ रेट में बदलाव किया। ट्रंप ने टैरिफ रेट 10% से 41% की रेंज में रखा। व्हाइट हाउस ने टैरिफ पर Fact Sheet जारी किया। ट्रांसशिप गुड्स पर 40% का टैरिफ लगाया। भारत पर 25% टैरिफ, साउथ अफ्रीका पर 30% टैरिफ लगाया। ताइवान पर 25%, स्वीट्जरलैंड पर 39% टैरिफ लागू होगा। थाइलैंड और कंबोडिया पर 19% टैरिफ लगाया। कनाडा पर टैरिफ 25% से बढ़ाकर 35% किया। USMCA गुड्स (US-Mexico-Canada Agreement) को छोडकर कनाडा पर 35% टैरिफ लगाया। टैरिफ रेट्स में बदलाव आज से लागू होगा।

फार्मा कंपनियों को ट्रंप की चिट्ठी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें