Get App

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में दबाव, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार, डॉलर में मजबूती

Global Market: अमेरिकी डॉलर शुक्रवार को शुरुआती एशियाई कारोबार में तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद स्थिर रहा, क्योंकि व्यापारियों को इस सप्ताह के केंद्रीय बैंक के फैसलों, तकनीकी क्षेत्र की आय और अमेरिका-चीन टैरिफ समझौते के संभावित समझौते से मिले-जुले संकेत मिले

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 9:26 AM
Global Market: गिफ्ट निफ्टी में दबाव, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार, डॉलर में मजबूती
Q3 नतीजों के बाद Meta का शेयर 11% गिर गया, जिससे कंपनी की मार्केट कैप में लगभग $215 अरब डॉलर की कमी आई।

गिफ्ट निफ्टी में हल्की दबाव देखने को मिल रही है। एशिया में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। वहीं अमेरिका में कल मेटा और दूसरी टेक कंपनियों में बिकवाली बड़ी है। नैस्डैक डेढ़ परसेंट से ज्यादा फिसला। साथ ही डाओ जोंस और S&P में भी दबाव रहा।

Meta का शेयर 11% गिरा

Q3 नतीजों के बाद Meta का शेयर 11% गिर गया, जिससे कंपनी की मार्केट कैप में लगभग $215 अरब डॉलर की कमी आई। इसी दिन Meta ने $30 अरब डॉलर के बॉन्ड बेचे, और हैरानी की बात यह रही कि इन बॉन्ड्स को खरीदने के लिए $125 अरब डॉलर से ज्यादा की मांग आई यानी निवेशक कंपनी के डेट इश्यू पर भरोसा कर रहे हैं, लेकिन शेयर पर नहीं। माइक्रोसॉफ्ट, अल्फाबेट में भी दबाव दिखा।

नतीजों का दिखा असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें