Global Market: गिफ्ट निफ्टी में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं एशिया में मिलाजुला कामकाज नजर आ रहा है। कल अमेरिका में नवंबर 2021 के बाद पहली बार चारों बड़े INDICES नए शिखर पर पहुंचे। इस बीच Nvidia ने इंटेल में 5 billion डॉलर के निवेश की बड़ी डील का एलान किया। दोनों कंपनियां मिलकर डेटा सेंटर और पर्सनल कंप्यूटिंग के लिए चिप्स बनाएंगी। डील से इंटेल का शेयर 22% से ज्यादा दौड़ा है।
कल अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए । रसेल 2000 भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। नवंबर 2011 के बाद पहली बार चारों इंडेक्स रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए। सितंबर में अब S&P500 पर हमेशा दबाव दिखा है। सितंबर 2025 में अब S&P500 2.50% चढ़ा है। 5 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा के ऑप्शन की एक्सपायरी आज है।
ट्रंप और शी जिनपिंग फोन पर बात करेंगे। भारतीय समय के मुताबिक शाम 6:30 पर बात होगी । बैठक में टिकटॉक फ्रेमवर्क पर भी चर्चा होगी। ट्रंप ने कहा कि चीन के साथ मेरे रिश्ते बहुत अच्छे हैं। अगले महीने दोनों नेता बैठक भी कर सकते हैं।
विदेशी निवेशक डॉलर में निवेश घटा रहे हैं। पहली बार डॉलर-हेज्ड ईटीएफ में निवेश गैर-हेज्ड ईटीएफ से अधिक है। डॉलर-हेज्ड का फ्लो स्टॉक में कुल ईटीएफ फ्लो का 80% है जबकि डॉलर-हेज्ड ईटीएफ में $1 ट्रिलियन के निवेश की उम्मीद है।
आलोचना करने वाले टीवी चैनलों का लाइसेंस रद्द होना चाहिए। ABC ने हाल ही में 'जिमी किमेल' के शो को बंद किया। ट्रंप ने हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स पर मुकदमा दायर किया है। 15 बिलियन डॉलर का मुकदमा दायर किया है।
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 47.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 45,627.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में सपाट कामकाज हो रहा है। ताइवान का बाजार 0.30 फीसदी गिरकर 25,691.07 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 26,566.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 3,828.88 के स्तर पर दिख रहा है।