Global market: मजबूत जॉब आंकड़ों के बाद शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त लेकर बंद हुए। जिससे यह धारणा मजबूत हुई कि अर्थव्यवस्था हेल्दी बनी हुई है। हालांकि इससे ये संकेत मिल रहा कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती में देरी कर सकता है। कम्युनिकेशन सर्विसेज, इंडस्ट्रियल (.SPLRCI) और टेक्नोलॉजी (.SPLRCT) के टॉप पर रहने के साथ S&P 500 इंडेक्स से सभी सेक्टोरल इंडेक्सों में तेजी देखने को मिली।