भारत-पाक, रूस -यूक्रेन तनाव से लेकर टैरिफ वॉर तक सभी चिंताएं दूर होने की उम्मीद से बाजार जोश में नजर आ रहा है। गिफ्ट निफ्टी में करीब 500 प्वाइंट का उछाल आया। एशियाई बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है। डाओ फ्यूचर्स में 400 प्वाइंट का उछाल आया। नैस्डैक फ्यूचर्स भी करीब दो परसेंट ऊपर कामकाज करता दिखा। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए । बाजार की US-चीन डील का इंतजार है।