Get App

Global Market: रूस- यूक्रेन टेंशन और US-चीन टैरिफ बनती बात से झूमे ग्लोबल बाजार, गिफ्ट निफ्टी 463 अंक चढ़ा, एशियाई बाजारों में भी रौनक

गिफ्ट NIFTY 463.50अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 37,519.80 के आसपास दिख रहा है। ताइवान का बाजार 1.06 फीसदी चढ़कर 21,136.93 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ 23,092.14 के स्तर पर नजर आ रहा है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड May 12, 2025 पर 8:53 AM
Global Market: रूस- यूक्रेन टेंशन और  US-चीन टैरिफ बनती बात से झूमे ग्लोबल बाजार, गिफ्ट निफ्टी 463 अंक चढ़ा, एशियाई बाजारों में भी रौनक
गिफ्ट निफ्टी में करीब 500 प्वाइंट का उछाल आया। एशियाई बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है।

भारत-पाक, रूस -यूक्रेन तनाव से लेकर टैरिफ वॉर तक सभी चिंताएं दूर होने की उम्मीद से बाजार जोश में नजर आ रहा है। गिफ्ट निफ्टी में करीब 500 प्वाइंट का उछाल आया। एशियाई बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है। डाओ फ्यूचर्स में 400 प्वाइंट का उछाल आया। नैस्डैक फ्यूचर्स भी करीब दो परसेंट ऊपर कामकाज करता दिखा। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए । बाजार की US-चीन डील का इंतजार है।

चीन में बनेगी बात?

चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड टैरिफ को लेकर बातचीत बनती नजर आ रही है। स्विट्जरलैंड के जेनेवा में हुई बातचीत के बाद अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने कहा की ये बातचीत अच्छी रही और आज डील की जानकारी साझा करेंगे।

अमेरिका के ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव जैमीसन ली ग्रीर ने कहा कि दोनों देश समझौते तक पहुंच गए हैं। अभी तक जानकारी नहीं साझा की गई है। वहीं, चीन ने कहा है कि अमेरिका के साथ बातचीत अच्छी रही। कई मुद्दों पर दोनों देशों के बीच सहमित बनी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें