आज 17 अक्टूबर को इंफोसिस, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डिक्सन टेक, हिंदुस्तान जिंक, टाटा टेक्नोलोजिज समेत कई शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी। इनमें से कुछ कंपनियों ने 16 अक्टूबर को तिमाही नतीजे जारी किए थे। वहीं कुछ कंपनियां आज नतीजों को जारी करेंगी। इसके अलावा फोर्टिस हेल्थकेयर, BEML समेत कुछ कंपनियों ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद कारोबार से जुड़े नए डेवलपमेंट्स की घोषणा की। इसलिए इनके शेयर भी फोकस में रहेंगे। मेनबोर्ड सेगमेंट में शुक्रवार को Canara HSBC Life Insurance Company की लिस्टिंग होने वाली है। आइए जानते हैं और कौन से शेयरों में आज तेज हलचल रह सकती है..
