Get App

Stocks to Watch: आज 17 अक्टूबर को Infosys, Jio Financial, RIL, Wipro समेत इन शेयरों में दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही और छमाही नतीजे 17 अक्टूबर को जारी होने वाले हैं। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने एक दिन पहले नतीजे जारी किए थे। सितंबर 2025 तिमाही में Infosys का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 13.2% बढ़ गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 8:32 AM
Stocks to Watch: आज 17 अक्टूबर को Infosys, Jio Financial, RIL, Wipro समेत इन शेयरों में दिख सकती है बड़ी हलचल
कुछ कंपनियों ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद कारोबार से जुड़े नए डेवलपमेंट्स की घोषणा की।

आज 17 अक्टूबर को इंफोसिस, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डिक्सन टेक, हिंदुस्तान जिंक, टाटा टेक्नोलोजिज समेत कई शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी। इनमें से कुछ कंपनियों ने 16 अक्टूबर को तिमाही नतीजे जारी किए थे। वहीं कुछ कंपनियां आज नतीजों को जारी करेंगी। इसके अलावा फोर्टिस हेल्थकेयर, BEML समेत कुछ कंपनियों ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद कारोबार से जुड़े नए डेवलपमेंट्स की घोषणा की। इसलिए इनके शेयर भी फोकस में रहेंगे। मेनबोर्ड सेगमेंट में शुक्रवार को Canara HSBC Life Insurance Company की लिस्टिंग होने वाली है। आइए जानते हैं और कौन से शेयरों में आज तेज हलचल रह सकती है..

आज इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, 360 वन डब्ल्यूएएम, अतुल, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, बजाज हेल्थकेयर, बैंक ऑफ इंडिया, सीएट, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, CESC, क्रिसिल, डालमिया भारत, डीसीबी बैंक, डिक्सन टेक्नोलोजिज, हैवेल्स इंडिया, हिंदुस्तान जिंक, इंडिया सीमेंट्स, इंडियामार्ट इंटरमेश, जिंदल सॉ, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, पॉलीकैब इंडिया, पूनावाला फिनकॉर्प, पीवीआर आईनॉक्स, आरईसी, शॉपर्स स्टॉप, शोभा, सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस, स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी, तानला प्लेटफॉर्म्स, टाटा टेक्नोलोजिज, तेजस नेटवर्क्स, टीटीके हेल्थकेयर, यूको बैंक और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

शनिवार, 18 अक्टूबर को इन कंपनियों के नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें