शुक्रवार के कारोबार में अमेरिका के S&P 500 इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ। Tesla और टेक्नोलॉजी से जुड़े शेयरों में गिरावट का असर S&P 500 इंडेक्स पर देखने को मिला।
शुक्रवार के कारोबार में अमेरिका के S&P 500 इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ। Tesla और टेक्नोलॉजी से जुड़े शेयरों में गिरावट का असर S&P 500 इंडेक्स पर देखने को मिला।
इस बीच अमेरिका के मजबूत जॉब आंकड़ों ने यूएस फेड की मौद्रिक नीतियों में नरमी की उम्मीद को चोट पहुंचाई है और एक बार फिर इस बात का डर पैदा हो गया है कि यूएस फेड का फोकस महंगाई को रोकने की तरफ बढ़ जाएगा। इस कोशिश में यूएस फेड की तरफ ब्याज दरों में आक्रामक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
अमेरिका (US) में जुलाई में उम्मीद से कहीं ज्यादा हायरिंग हुई। इसके साथ ही बेरोजगारी दर 3.5% (unemployment rate) महामारी के पहले के स्तर तक गिर गई। इससे अभी तक का सबसे मजबूत संकेत ये मिलता है कि अर्थव्यवस्था मंदी (Recession) में नहीं थी।
श्रम विभाग ने शुक्रवार को अपनी बारीकी से देखी गई रोजगार रिपोर्ट में कहा कि पिछले महीने नॉनफर्म पेरोल में 528,000 नौकरियों की बढ़ोतरी हुई है। जून के डेटा में ये आंकड़ा 372,000 था, जिसमें बाद में बढ़ोतरी होने के बाद बदलाव कर 398,000 कर गया। जून में बेरोजगारी दर 3.6 फीसदी थी।
कल के कारोबार में Tesla में6.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। इसके अलावा फेसबुक की ओनर Meta Platforms में 2 फीसदी और अमेजॉन के शेयरों में 1.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। जिसके चलते S&P 500 and Nasdaq में दबाव बना था।
हालांकि बैंकिंग सेक्टर कल जोश में था। JPMorgan में कल 3 फीसदी की बढोतरी देखने को मिली थी। बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी के चलते Dow Jones कल बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा था।
कल के कारोबार में S&P 500 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 4,145.19 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं Nasdaq 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 12,657.56 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं Dow Jones 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 32,803.47 पर बंद हुआ।
वहीं साप्ताहिक आधार पर देखें तो S&P 500 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है । वहीं Dow 0.1 फीसदी टूटा । जबकि Nasdaq 2.2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।