Credit Cards

ग्लोबल सेटअप शानदार, SGX NIFTY 17450 के करीब, एशिया और US FUTURES का भी जोश हाई

ग्लोबल मार्केट से मंगल संकेत मिल रहे है। एशिया में हरियाली देखने को मिल रही है। SGX NIFTY करीब सवा सौ प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है

अपडेटेड Oct 18, 2022 पर 8:49 AM
Story continues below Advertisement
SGX NIFTY 154.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 26,985.66 के आसपास दिख रहा है।

Global Markets:  ग्लोबल मार्केट से मंगल संकेत मिल रहे है। एशिया में हरियाली देखने को मिल रही है। SGX NIFTY करीब सवा सौ प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। US FUTURES का भी जोश हाई पर है। कल अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी दिखी थी। Bank of America के अनुमान से अच्छे नतीजे और ब्रिटेन में टैक्स प्रस्ताव वापस लिए जाने से US मार्केट झूमे है।

सोमवार को US मार्केट जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ । DOW में 550 और NASDAQ में 354 प्वाइंट की तेजी देखने को मिली। S&P 94 प्वाइंट की उछाल के साथ 3677 के स्तर पर बंद हुआ जबकि NASDAQ में करीब 3.4% की तेजी देखने को मिली है। दरअसल Bank of America के बेहतर नतीजे का बाजार पर असर देखने को मिला। UK के टैक्स प्रपोजल वापसी का भी बाजार पर सकारात्मक असर देखने को मिला जिसके चलते कल सभी 11 सेक्टर हरे निशान में बंद हुए। Communication Services शेयरों में 3% की तेजी आई। Real Estate, Tech सेक्टर में 3% से ज्यादा की उछाल देखने को मिला। पिछले 20 दिनों में S&P की रिकवरी का 5वां प्रयास है।

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी


कल के कारोबार में 78% शेयरों में तेजी देखने को मिली जबकि 66% शेयरों में 200 DEMA के नीचे कारोबार करते नजर आए। Morgan Stanley का अनुमान है कि US मार्केट में निचले स्तर से 16% की तेजी संभव है। किसी कारण के बगैर चीन की Q3 GDP आंकड़ों में देरी हो रही है।

इस बीच आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 154.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 26,985.66 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.10 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.15 फीसदी चढ़कर 12,985.89 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 16,642.88 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 3,080.86 के स्तर पर दिख रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।