Stock to Sell: विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के निवेश वाली गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के शेयर इसी साल लिस्ट हुए हैं। आईपीओ निवेशकों को तीन ही महीने में 46 फीसदी से अधिक मुनाफा हो चुका है। एक कारोबारी दिन पहले ही यह शेयर रिकॉर्ड हाई पर था। कंपनी को लेकर सब कुछ पॉजिटिव है जैसे कि कंपनी के ग्रोथ की गुंजाइश अच्छी है और इसकी स्ट्रैटेजी भी अच्छी है। फिर भी ब्रोकरेज Emkay ने इसे फटाफट बेचने की सलाह दी है। इसके शेयर आज BSE पर 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 392.95 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।
गो डिजिट के शेयर घरेलू मार्केट में 23 मई 2024 को लिस्ट हुए थे। सेबी के पास दाखिल आईपीओ के ड्राफ्ट के मुताबिक विराट कोहली के पास इसके 2,66,667 शेयर और अनुष्का शर्मा के पास 66,667 शेयर हैं। दोनों को ये शेयर 75 रुपये के भाव पर 14 फरवरी 2020 को मिले थे।
Go Digit पर ब्रोकरेज का क्या है रुझान
ब्रोकरेज फर्म Emkay ने 1 सितंबर 2024 की अपनी रिपोर्ट में इन खूबियों को बताते हुए यह भी कहा कि कंपनी की स्ट्रैटेजी और मैनेजमेंट की क्षमता को लेकर कोई सवाल नहीं है लेकिन कंपनी को ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी दोनों मिले, यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है। इसके अलावा थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (Motor TP) के सुस्त टैरिफ आउटलुक और मो़टर ओन डैमैज (Motor OD) में लगातार बढ़ते कॉम्पटीशन के साथ-साथ गो डिजिट के शेयरों के प्रीमियम वैल्यूशन के चलते ब्रोकरेज ने इसे फिर सेल रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 230 रुपये है जो मौजूदा लेवल से 41.47 फीसदी डाउनसाइड है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
गो डिजिट के शेयरों ने निवेशकों की कम ही समय में शानदार कमाई कराई है। 4 जून 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 277.80 रुपये पर था। इस निचले स्तर से 3 ही महीने में यह 43 फीसदी से अधिक उछलकर 2 सितंबर 2024 को 398.05 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। फिलहाल इस हाई से यह 1.28 फीसदी डाउनसाइड है। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 272 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और इसके शेयर 23 मई 2024 को लिस्ट हुए थे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।