Godrej Industries Shares: गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 20% उछलकर अपर सर्किट पर बंद

Godrej Industries Share Price: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज मिला-जुला रुझान रहा। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) लगभग फ्लैट बंद हुए। वहीं दूसरी तरफ गोदरेज ग्रुप की कंपनी गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर न सिर्फ रिकॉर्ड हाई पर चले गए बल्कि 20 फीसदी के अपर सर्किट पर चले गए और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि मार्केट में इसके शेयर बेचने वाला भी कोई नहीं रह गया

अपडेटेड Sep 03, 2024 पर 4:17 PM
Story continues below Advertisement
Godrej Industries के शेयर आज 20 फीसदी के उछाल के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। सिर्फ शेयर ही नहीं बल्कि वॉल्यूम एक्टिविटी भी बढ़ी है।

Godrej Industries Share Price: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज मिला-जुला रुझान रहा। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) लगभग फ्लैट बंद हुए। वहीं दूसरी तरफ गोदरेज ग्रुप की कंपनी गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर न सिर्फ रिकॉर्ड हाई पर चले गए बल्कि 20 फीसदी के अपर सर्किट पर चले गए और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि मार्केट में इसके शेयर बेचने वाला भी कोई नहीं रह गया। गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर आज 20 फीसदी के उछाल के साथ 1272.95 रुपये के भाव पर BSE पर बंद भी हुए हैं। पिछले साल 9 सितंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 531.35 रुपये पर था। इस साल गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर 44 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं।

सिर्फ शेयर ही नहीं, Godrej Industries की वॉल्यूम एक्टिविटी भी बढ़ी

गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर आज 20 फीसदी के उछाल के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। सिर्फ शेयर ही नहीं बल्कि वॉल्यूम एक्टिविटी भी बढ़ी है। एक्सचेंजों पर इसके 12 लाख से अधिक शेयरों का लेन-देन हुआ जो एक महीने के डेली ट्रेडेड एवरेज 4 लाख से 300 फीसदी से भी अधिक है।


ब्रोकरेज का क्या है रुझान?

घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक गोदरेज इंडस्ट्रीज की अधिकतर वैल्यू इसकी लिस्टेड सब्सिडियरीज और एसोसिएट्स जैसे कि गोदरेज कंज्यूमर, गोदरेज प्रॉपर्टीज और गोदरेज एग्रोवेट से आती है। ब्रोकरेज का कहना है कि इन सभी सब्सिडियरीज और एसोसिट्स की मार्केट वैल्यू तो मिला दिया जाए तो गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर अभी 62 फीसदी डिस्काउंट पर हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि एंड-यूजर इंडस्ट्रीज में रिकवरी से इसे फायदा मिलेगा।

Voda Idea Shares: वोडा आइडिया को मिला करोड़ों रुपये के 9 टैक्स नोटिस, फिर भी शेयरों में खरीदारी का रुझान

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।