Get App

अगले हफ्ते ये 4 स्टॉक्स बाजार में मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई

Astral पर Arihant Capital की कविता जैन ने BTST कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते कमाई के लिए Astral के शेयर में बिकवाली करनी चाहिए। इसमें 1300 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 1313 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। हालांकि इसमें 1336 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 03, 2025 पर 2:16 PM
अगले हफ्ते ये 4 स्टॉक्स बाजार में मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई
Godrej Properties पर www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने खरीदारी कॉल देते हुए कहा कि इसमें 2320 से 2400 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

BTST/STBT Calls for Monday : कारोबारी हफ्ते का आखिरी दिन बाजार के लिए मुनाफावसूली का दिन रहा। बाजार ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ। सेंसेक्स 260 प्वाइंट चढ़कर 80 हजार 502 पर बंद हुआ। निफ्टी 13 प्वाइंट चढ़कर 24 हजार 347 पर बंद हुआ। वहीं मिडकैप इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार में मेटल, फार्मा, रियल्टी इंडेक्स गिरकर बंद हुए। निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 6 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का BTST कॉल - Godrej Properties

राजेश सातपुते ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए गोदरेज प्रॉपर्टीज में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2246 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2320 से 2400 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 2200 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Arihant Capital की कविता जैन का STBT कॉल - Astral

कविता जैन ने अगले हफ्ते कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए एस्ट्रल में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1313 के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 1300 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 1336 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें