60 रुपये चढ़ सकता है ये रियल्टी स्टॉक, डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स से शेयर में कराई बंपर बाईंग

Godrej Properties पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस रियल्टी स्टॉक में अपने क्लाइंट्स के खरीदारी करवाई। डीलर्स का मानना है कि शेयर में FII की बिकवाली थम सकती है। डीलर्स की स्टॉक में पोजीशनल खरीदारी की सलाह है। इसमें 2000-2050 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं

अपडेटेड Nov 21, 2023 पर 3:37 PM
Story continues below Advertisement
IEX पर डीलर्स ने आज खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी। डीलर्स के मुताबिक इसमें 145-148 रुपये के लक्ष्य दिख सकते हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Dealing Room Check:  बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी दिन के शिखर पर नजर आया। आज निफ्टी 19800 लेवल के पार निकला। रिलायंस, HDFC बैंक, ICICI बैंक और इंफोसिस ने बाजार में जोश भरा। बैंक निफ्टी में भी खरीदारी देखने को मिली। वहीं लगातार चौथे दिन मिडकैप इंडेक्स नए शिखर पर पहुंचा। फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बीमा शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिली। मैक्स फाइनेंशियल और SBI LIFE में करीब 3% का उछाल नजर आया। इसके साथ ही HDFC LIFE और ICICI प्रूडेंशियल में भी रौनक रही। आज से खुले सरकारी ग्रीन फाइनेंसिंग NBFC कंपनी IREDA के IPO को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। ये इश्यू अब तक सवा गुना भरा। इसका प्राइस बैंड 30 से 32 रुपए के बीच है। वहीं आज डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक्स में जोरदार एक्शन देखने को मिला। आज डीलर्स ने गोदरेज प्रॉपर्टीज और आईईएक्स के शेयरों में अपने क्लाइंट्स से खरीदारी करवाई है।

    Godrej Properties

    सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने इस रियल्टी स्टॉक में अपने क्लाइंट्स के खरीदारी करवाई। डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को गोदरेज प्रॉपर्टीज में खरीदारी करने को कहा। डीलर्स का मानना है कि शेयर में FII की बिकवाली थम सकती है। डीलर्स की स्टॉक में पोजीशनल खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि इसमें लक्ष्य के रूप में 2000-2050 रुपये के स्तर देखने को मिल सकते हैं। शेयर में ओपन इंटरेस्ट 5% बढ़ा है।

    Prabhudas Lilladher के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई, HDFC Life का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा


    IEX

    दूसरे स्टॉक के रूप में आज डीलर्स ने इस स्टॉक में दांव लगाया है। डीलर्स ने आज आईईएक्स के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी। डीलर्स की इसमें BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। उन्होंने इसका लक्ष्य 145-148 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि शेयर में नई खरीदारी हुई है। इसका ओपन इंटरेस्ट 6% बढ़ा है। घरेलू फंड्स ने शेयर में खरीदारी की है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।