Godrej Properties की QIP के जरिए 4000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी, 5.5% इक्विटी बेच सकती है कंपनी

Godrej Properties का लक्ष्य इस इश्यू के माध्यम से ₹4000 करोड़ तक जुटाना है। इससे पहले 27 नवंबर को रियल एस्टेट फर्म ने 2727.44 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर QIP की घोषणा की थी। इंडिकेटिव प्राइस फ्लोर प्राइस पर 5 फीसदी डिस्काउंट पर है

अपडेटेड Nov 27, 2024 पर 7:25 PM
Story continues below Advertisement
GODREJ PROPERTIES क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) इश्यू लॉन्च करने की तैयारी में है।

Godrej Properties QIP: मुंबई स्थित रियल एस्टेट डेवलपर गोदरेज प्रॉपर्टीज क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) इश्यू लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इसके तहत अपनी इक्विटी का 5.5 फीसदी या लगभग 1.54 करोड़ शेयर बेचेगी, जिसका अनुमानित प्राइस 2595 रुपये प्रति शेयर होगा। यह जानकारी सूत्र ने सीएनबीसी-टीवी18 को दी है। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 2.35 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 2833.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 78,776 करोड़ रुपये है।

4000 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्य

गोदरेज प्रॉपर्टीज का लक्ष्य इस इश्यू के माध्यम से ₹4000 करोड़ तक जुटाना है। इससे पहले 27 नवंबर को रियल एस्टेट फर्म ने 2727.44 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर QIP की घोषणा की थी। इंडिकेटिव प्राइस फ्लोर प्राइस पर 5 फीसदी डिस्काउंट पर है।


यह QIP इश्यू अक्टूबर 2024 में पारित एक विशेष प्रस्ताव के माध्यम से कंपनी के बोर्ड और शेयरधारकों से मंजूरी के बाद लाया गया है। स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में रियल एस्टेट फर्म ने कहा कि उसकी क्यूआईपी प्लेसमेंट कमेटी ने 27 नवंबर को इश्यू खोलने की अनुमति दे दी है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज इन फंडों को इक्विटी शेयर, फुली कनवर्टिबल डिबेंचर, पार्टली कनवर्टिबल डिबेंचर, नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर, इक्विटी शेयरों में कनवर्टिबल प्रेफरेंस शेयर, एलिजिबल सिक्योरिटीज या किसी अन्य स्वीकार्य तरीके से जुटाना चाहती है।

कंपनी द्वारा यह फंड एक या अधिक किस्तों में पब्लिक या प्राइवेट ऑफरिंग के माध्यम से जुटाया जा सकता है, जिसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), राइट्स इश्यू, फर्दर पब्लिक ऑफर (FPO) या लागू लॉ के तहत कोई अन्य तरीका शामिल है। जून तिमाही के अंत में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने ₹7432 करोड़ का शुद्ध ऋण दर्ज किया था, जो मार्च तिमाही के अंत में ₹6198 करोड़ और पिछले साल जून तिमाही के अंत में ₹5298 करोड़ से अधिक है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।