Gold-Silver ETFs: सोना और चांदी के दाम में रिकॉर्ड तेजी के बीच इनसे जुड़े एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) में निवेशकों की तेजी से दिलचस्पी बढ़ रही है। पिछले एक साल में इन ETF के रिटर्न ने तो शेयर बाजार को भी मात दे दिया है। अगस्त महीने के दौरान गोल्ड और सिल्वर से जुड़े ETFs में जबरदस्त निवेश देखने को मिला। गोल्ड ETFs में अगस्त महीने के दौरान 2,190 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया, जो पिछले सात महीनों का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं सिल्वर ETFs में 1,759 करोड़ रुपये का निवेश आया, जो जून के बाद का सबसे मजबूत प्रदर्शन है। ये आंकड़े एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ताजा रिपोर्ट में सामने आए हैं।