Patanjali Foods Shares: पतंजलि फूड्स के शेयर हुए 67% सस्ता, ₹1800 से सीधे ₹600 पर आया भाव, जानिए वजह

Patanjali Foods Shares: पतंजलि फूड्स के शेयरों में आज 11 सितंबर को कई ट्रेडिंग ऐप्स पर 67 प्रतिशत तक की भारी गिरावट देखने को मिली। कई निवेशक इस गिरावट से हैरान दिखे। हालांकि घबराने की कोई बात नहीं है। दरअसल यह यह गिरावट किसी वित्तीय संकट या बिकवाली की वजह से नहीं आई है। बल्कि यह कंपनी के 2:1 बोनस इश्यू के चलते शेयर प्राइस में हुए एडजस्टमेंट का नतीजा है

अपडेटेड Sep 11, 2025 पर 12:04 PM
Story continues below Advertisement
Patanjali Foods Shares: पतंजलि फूड्स के बोर्ड ने जुलाई में 2:1 के अनुपात में बोनस इश्यू को मंजूरी दी थी

Patanjali Foods Shares: पतंजलि फूड्स के शेयरों में आज 11 सितंबर को कई ट्रेडिंग ऐप्स पर 67 प्रतिशत तक की भारी गिरावट देखने को मिली। कई निवेशक इस गिरावट से हैरान दिखे। हालांकि घबराने की कोई बात नहीं है। दरअसल यह यह गिरावट किसी वित्तीय संकट या बिकवाली की वजह से नहीं आई है। बल्कि यह कंपनी के 2:1 बोनस इश्यू के चलते शेयर प्राइस में हुए एडजस्टमेंट का नतीजा है। पतंजलि फूड्स के शेयर वास्तव में मामूली नुकसान के साथ 596 रुपये प्रति शेयर के भाव कारोबार कर रहे थे।

क्या है बोनस इश्यू?

पतंजलि फूड्स के बोर्ड ने जुलाई में हुई बैठक में बोनस शेयर जारी करने का फैसला किया था। इस बोनस इश्यू को 2:1 के अनुपात में जारी किया गया है। यानी कंपनी के सभी योग्य शेयरधारको को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दिया गया। यानी उसके पास शेयरों मौजूद शेयरों की संख्या तीन गुना हो जाएगी। इसके लिए 11 सितंबर को रिकॉर्ड डेट रखा गया था।

बोनस शेयर असल में कंपनी की ओर से अपने मौजूदा निवेशकों को मुफ्त में दिए जाते हैं। इससे कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन नहीं बदलता, लेकिन शेयरों की संख्या बढ़ने से कीमत अपने एडजस्ट हो जाती है। इस कदम से शेयर ज्यादा लिक्विड और सुलभ हो जाते हैं, जिससे नए निवेशक भी आसानी से इसमें निवेश कर सकते हैं।


समझें पूरा गणित

2:1 के अनुपात में बोनस इश्यू के बाद कंपनी के आउटस्टैंडिंग शेयरों की संख्या तीन गुना हो गई है। जब शेयरों की संख्या बढ़ती है, तो शेयर का भाव अपने-आप घटकर नई कैपिटल स्ट्रक्चर के अनुसार एडजस्ट हो जाता है। यह पूरी तरह एक मैथमेटिकल एडजस्टमेंट है और इसका कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन या शेयरहोल्डर्स की होल्डिंग वैल्यू पर इसका कोई असर पड़ता है।

मान लीजिए कि आपके पास बोनस से पहले पतंजलि फूड्स का एक शेयर 300 रुपये का था। बोनस इश्यू के बाद अब आपके पास 100-100 रुपये के तीन शेयर होंगे। कुल निवेश वैल्यू वही रहेगी यानी 300 रुपये। इस तरह शेयर प्राइस में दिखने वाली गिरावट कंपनी के परफॉर्मेंस का संकेत नहीं है, बल्कि बोनस इश्यू के कारण हुई एडजस्टमेंट है।

क्यों गिरे शेयर भाव?

बोनस इश्यू के बाद जब शेयरों की संख्या बढ़ती है, तो शेयर प्राइस उसी अनुपात में घटकर दिखाई देता है। यही कारण है कि बुधवार को पतंजलि फूड्स के शेयरों में 67% तक की गिरावट देखी गई। लेकिन वास्तविक रूप कंपनी के शेयरों का भाव बस बोनस शेयर के अनुपात में एडजस्ट हुआ है।

मार्केट कैप और वैल्यूएशन

बोनस शेयर जारी होने के बाद कंपनी का मार्केट कैप अब करीब 64,856 करोड़ रुपये है। वहीं, कंपनी का P/E रेशियो अब लगभग 18 के आसपास है, जो इसके मजबूत वित्तीय आधार और ग्रोथ पोटेंशियल की ओर इशारा करता है।

यह भी पढ़ें- Nifty trend : निफ्टी 500 इंडेक्स में शामिल 60% कंपनियां अपने लॉन्ग टर्म एवरेज के ऊपर कर रहीं ट्रेड, जानिए क्या हैं इसके मायने

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Sep 11, 2025 12:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।