Get App

घरेलू CDMO कंपनियों में अच्छी ग्रोथ संभव, लॉर्जकैप फार्मा सहित इन शेयरों में बनेगा पैसा: अभय अग्रवाल

Piper Serica के फाउंडर और फंड मैनेजर अभय अग्रवाल ने कहा कि ऐसी घरेलू कंपनी जो फार्मा कंपनियों के कॉन्ट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरिंग के लिए कैटर करती है। उनपर हमारा फोकस बना हुआ है ।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 02, 2024 पर 9:42 AM
घरेलू CDMO कंपनियों में अच्छी ग्रोथ संभव, लॉर्जकैप फार्मा सहित इन शेयरों में बनेगा पैसा: अभय अग्रवाल
फार्मा सेक्टर पर अभय अग्रवाल बुलिश नजर आ रहा है। उनका कहना है कि भारतीय कंपनियों के ऑर्डर पाइपलाइन काफी मजबूत है।

Piper Serica के फाउंडर और फंड मैनेजर अभय अग्रवाल ने कहा कि ऐसी घरेलू कंपनी जो फार्मा कंपनियों के कॉन्ट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरिंग के लिए कैटर करती है। उनपर हमारा फोकस बना हुआ है । घरेलू क़ॉन्ट्रैक्ट फार्मा कंपनियों में नई लिस्टेड कंपनियां AKUMS, INVOVA CAPTAB और WINDLAS LAB के शेयरों में निवेश का बेहतर मौका नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि घरेलू CDMO कंपनियों में अच्छी ग्रोथ संभव है।

अच्छी ग्रोथ वाले शेयरों में ही करें निवेश

अभय अग्रवाल ने आगे कहा कि डॉमेस्टिक कंज्मशन (घरेलू खपत) में स्लोडाउन दिखा उसका इपेक्ट आईटी कंपनियों के तिमाही नतीजों पर साफ दिखाई दिया, जो आनेवाले तिमाही नतीजों पर भी साफ दिखाई देगा। जिसके कारण निफ्टी का EPS अनुमान अर्निंग सीजन के पहले 1250 रुपये का था वो 1200 रुपये के नीचे आ गया है। जिसके चलते प्रीमियम को जस्टिफाइड करना काफी मुश्किल हो जाता है । मेरा मानना है कि 2-3 तिमाहियों में इस सेक्टर को साइकलिकल डाउनट्रेड से निकलने का वक्त लगेगा।

उन्होंने आगे कहा कि बाजार का सेटअप अगले 3-4 सालों में ग्रोथ वाले शेयरों पर होगा। जिन कंपनियों ने प्राइस करेक्शन देखा है और जिसमें ट्रेड रिकॉर्ड अच्छा है उनमें निवेश का मौका बन सकता है। यानी मोटे तौर पर कहें तो अच्छी ग्रोथ वाले शेयरों में ही निवेश का मौका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें