Piper Serica के फाउंडर और फंड मैनेजर अभय अग्रवाल ने कहा कि ऐसी घरेलू कंपनी जो फार्मा कंपनियों के कॉन्ट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरिंग के लिए कैटर करती है। उनपर हमारा फोकस बना हुआ है । घरेलू क़ॉन्ट्रैक्ट फार्मा कंपनियों में नई लिस्टेड कंपनियां AKUMS, INVOVA CAPTAB और WINDLAS LAB के शेयरों में निवेश का बेहतर मौका नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि घरेलू CDMO कंपनियों में अच्छी ग्रोथ संभव है।
