Credit Cards

वक्त से पहले के मॉनसून ने बाजार में भरी रफ्तार, जानिए आगे कैसी रह सकती है ऑटो और कंजम्पशन इंडेक्स की चाल

रियल्टी, मेटल और ऑटो में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है। ये तीनों सेक्टोरल इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। 4 फीसदी उछाल के साथ हुडको वायदा का टॉप गेनर बना है। साथ ही लोढ़ा में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है। वहीं अच्छे मॉनसून की उम्मीद से हीरो मोटो, बजाज ऑटो, एस्कॉर्ट्स और M&M में अच्छी तेजी आई है

अपडेटेड May 26, 2025 पर 10:35 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स में धीरे-धीरे तेजी आती दिख रही है। ओवरऑल रुझान तेजी का ही बना हुआ है। इंडेक्स अपने अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है

वक्त से पहले के मॉनसून ने बाजार में शानदार रफ्तार भरी है। निफ्टी 200 अंक से ज्यादा उछलकर 25050 के ऊपर टिका हुआ है। बैंक निफ्टी भी 450 अंक से ज्यादा उछला है। साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बहार है। रियल्टी, मेटल और ऑटो में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है। ये तीनों सेक्टोरल इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। 4 फीसदी उछाल के साथ हुडको वायदा का टॉप गेनर बना है। साथ ही लोढ़ा में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है। वहीं अच्छे मॉनसून की उम्मीद से हीरो मोटो, बजाज ऑटो, एस्कॉर्ट्स और M&M में अच्छी तेजी आई है। टाटा मोटर्स करीब 3 फीसदी चढ़कर निफ्टी के टॉप गेनरों में बना हुआ हुआ है।

इस बीच निफ्टी ऑटो इंडेक्स पर बात करते हुए एसबीआई सिक्योरिटीज में डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और तकनीकी और डेरिवेटिव रिसर्च के हेड सुदीप शाह ने कहा कि निफ्टी ऑटो इंडेक्स में हायर हाई-हायर लो फॉर्मेशन कायम रहेगा। उनका मानना ​​है कि निफ्टी ऑटो इंडेक्स डेली टाइम फ्रेम पर अपने हायर हाई और हायर लो फॉर्मेशन को जारी रखने के लिए अच्छी स्थिति में है। इंडेक्स वर्तमान में अपने सभी अहम शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज दोनों से ऊपर कारोबार कर रहा है। ये एवरेज भी धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं। यह बाजार में तेजी का अच्छा संकेत है।

खास तौर पर ध्यान देने वाली बात है डेली आरएसआई का ऐक्शन। अप्रैल के आखिरी हफ्ते से आरएसआई ने बार-बार 60 के स्तर के पास सपोर्ट हासिल किया है और उसके बाद यहां तेजी से उछला है। ये बाजार में खरीदारी की मजबूत रुचि का संकेत है। गुरुवार को,आरएसआई ने एक बार फिर 59.61 के पास सपोर्ट हासिल किया और यह से वापस उछाल लिया। ये आरएसआई रेंज शिफ्ट नियमों के साथ मेल खाता है, जो एक तेजी का संकेत है। इससे यह पता चलता है कि इंडेक्स कि ताकत वापस आ रही है।


सपोर्ट और वहां से आने वाले उछाल का यह लगातार बना पैटर्न तेजी की भावना को मजबूत करता है और संकेत देता है कि ऑटो इंडेक्स में तेजी का रुझान जारी रहने की उम्मीद है।

खपत वाले शेयरों पर बात करते हुए सुदीप शाह ने कहा कि निफ्टी इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स में धीरे-धीरे तेजी आती दिख रही है। ओवरऑल रुझान तेजी का ही बना हुआ है। इंडेक्स अपने अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। मजबूती बने रहने का संकेत है। हाल ही में, इंडेक्स ने मामूली गिरावट से पहले 11,720 के करीब हाई बनाया। इसे 20-डे ईएमए के पास सपोर्ट मिला। एक अपट्रेंड के भीतर एक सामान्य हेल्दी करेक्शन था। आगे हमें निफ्टी कंजम्पशन इंडेक्स के लिए 11,650-11,700 के जोन में एक अहम रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है। 11,700 से ऊपर जाने पर इसमें तेज उछाल देखने को मिल सकता है। शॉर्ट टर्म ये इंडेक्स 12,200 के स्तर की ओर जाता दिख सकता है।

Market trend : निफ्टी 25600 की ओर बढ़ने के लिए तैयार, लगातार दूसरे सेशन में देखने को मिल सकती है तेजी

FIIs के रुख से बाजार के लिए मिल रहे संकेत पर बात करते हुए सुदीप ने कहा कि पिछले हफ्ते 11,591 करोड़ रुपये की बिकवाली के साथ एफआईआई कैश सेगमेंट में नेट सेलर रहे हैं। इसमें मंगलवार को हुई 10,000 करोड़ रुपये की भारी बिकवाली शामिल है। गुरुवार को हुई 5,000 करोड़ रुपये की और निकासी ने दबाव और बढ़ा दिया। 19 मई को इंडेक्स फ्यूचर्स में नेट कॉन्ट्रैक्ट 23,498 से बढ़कर 54,197 पर पहुंच गए। इसे लॉन्ग-शॉर्ट रेशियो 42 फीसदी से गिरकर 33 फीसदी हो गया, जो मंदी की संभावना में बढ़त का संकेत है। अब बाजार के लिए अमेरिका और जापान में बॉन्ड यील्ड में बढ़त, ईरान पर हमले की योजना बनाने की इजरायल की अपुष्ट खबर और कोविड के मामलों से जुड़ी खबर अहम ट्रिगर्स को रूप में काम करेंगे। एफआईआई की बिकवाली के बावजूद भारत का ब्रॉडर मार्केट ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।