Credit Cards

Market trend : निफ्टी 25600 की ओर बढ़ने के लिए तैयार, लगातार दूसरे सेशन में देखने को मिल सकती है तेजी

Market trend : पिछले कारोबारी सत्र में तेजड़ियों ने जोरदार वापसी की थी। बैंकिंग,आईटी और मेटल शेयरों में तेजी के कारण बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में तेज उछाल देखने को मिला था

अपडेटेड May 26, 2025 पर 9:19 AM
Story continues below Advertisement
Market Technicals : तकनीकी नजरिए से देखें तो बैंक निफ्टी ज्यादा अच्छी स्थिति में दिख रहा है। सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा का कहना है कि डेली चार्ट पर एक मजबूत रिवर्सल कैंडल बना है

बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स 26 मई को बढ़त के साथ खुले हैं।  GIFT निफ्टी के रुझान भी बाजार के लिए अच्छे संकेत दे रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 40 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 24,900 अंक से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो निवेशकों के बुलिश नजरिए का संकेत है। पिछले कारोबारी सत्र में बैंकिंग,आईटी और मेटल शेयरों में तेजी के कारण बेंचमार्क निफ्टी और सेंसेक्स में तेज उछाल आया था और बुल्स ने जोरदार वापसी की थी। इस सेंटीमेंट का असर छोटे-मझोले शेयरों पर भी पड़ा था। मिड और स्मॉलकैप इंडेक्सों में कारोबार के दौरान करीब एक फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई थी।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 23 मई को 1,796 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि एक दिन पहले ही उन्होंने 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की बिकवाली की थी। इस बीच, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 300 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी के साथ बाजार को सपोर्ट देना जारी रखा। इस साल अब तक एफआईआई 1.20 लाख करोड़ रुपये के शेयरों के नेट सेलर रहे हैं, जबकि DIIs ने 2.42 लाख करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।

आज इन लेवल्स पर रहे नजर


रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट अजीत मिश्रा का कहना है कि निफ्टी का 25,200 से ऊपर के स्तर को बनाए रखने में कामयाब न होना यह दर्शाता है कि इंडेक्स कंसोलीडेशन के दौर से गुजर रहा है। इसके लिए 24,500 के आसपास तत्काल सपोर्ट है, जो इसके शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज (20-डीईएमए) के करीब है। इस स्तर से नीचे जाने पर 24,100 की ओर गिरावट आ सकती है और मौजूदा सकारात्मक रुझान पटरी से उतर सकता है। ऊपर की ओर 25200 से ऊपर का ब्रेकआउट तेजी की गति को फिर से जगा सकता है और निफ्टी के लिए 25,600 का रास्ता खुल सकता है।

Trading Plan: क्या निफ्टी 24700 का लेवल बचाए रख पाएगा, रेंजबाउंड कारोबार के बीच बैंक निफ्टी 54550 पर टिक पाएगा?

तकनीकी नजरिए से देखें तो बैंक निफ्टी ज्यादा अच्छी स्थिति में दिख रहा है। सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा का कहना है कि डेली चार्ट पर एक मजबूत रिवर्सल कैंडल बना है और जब इसे इनवर्स हेड एंड शोल्डर स्ट्रक्चर के साथ जोड़ कर देखा जाता है तो मजबूत तेजी के संकेत उभर कर आते हैं। जब तक बैंक निफ्टी 54,500 के स्तर से ऊपर बना रहता है तब तक तेजड़ियों के हार मानने की संभावना नहीं है। इस बीच, मंदड़िए किनारे की तरफ दुबके हुए हैं। पहले हर छोटी-मोटी तेजी पर बिकवाली हो रही थी। लेकिन बाजार की लगाम तेजड़ियों के हाथ में आने के बाद जो लोग टॉप पर बिकवाली कर रहे थे,वे पिछले दिन की क्लोजिंग तक गलत साबित हो गए।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।