बाजार की नजर आज दिल्ली में चल रही कोरोना बैठक पर है। इस बैठक में स्वास्थ्य सचिव, ICMR के सदस्य शामिल हुए। इस बैठक में नीति आयोग के सदस्य भी शामिल हुए हैं। जापान (Japan), अमेरिका (USA), ब्राजील (Brazil) और चीन (China) में Covid-19 मामलों में अचानक तेजी को देखते हुए भारत सरकार एलर्ट और एक्शन मोड में आ गई है। इन सारे देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों का असर आज बाजार पर भी देखने को मिला है। बाजार सहम कर कारोबार करता नजर आ रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते नागरी उड्डयन मंत्रालय (CIVIL AVIATION MINISTRY) द्वारा भी कुछ कदम उठाए गए हैं।
सीएनबीसी-आवाज़ की दीपाली नंदा ने इस बैठक पर अपडेट देते हुए कहा कि सरकार द्वारा कोरोना पर मंथन किया जा रहा है। कोविड पर स्वास्थ्य मंत्री की हाई लेवल मीटिंग हुई है। चीन, जापान में बढ़ते कोविड मामले के बाद ये बैठक आयोजित हुई है। बैठक में स्वास्थ्य सचिव, ICMR के सदस्य शामिल हुए हैं। इसके अलावा बैठक में नीति आयोग के सदस्य भी शामिल हुए। बैठक के बाद कोविड प्रोटोकॉल पर एडवाइजरी जारी हो सकती है।
चीन से आने वाले यात्रियों पर नजर
दीपाली ने आगे कहा कि कोविड को भारत में फैलने से रोकने के लिए चीन से आने वाले यात्रियों पर नजर रखने का सरकार ने फैसला किया है। एविएशन मंत्रालय स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में है। इसके लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर कोविड स्क्रीनिंग की जायेगी। ये कदम स्वास्थ्य मंत्रालय से निर्देश पर उठाये जायेंगे। हालांकि चीन से फिलहाल कोई डायरेक्ट फ्लाइट नहीं है। इस समय सिंगापुर, हांगकांग, श्रीलंका के जरिए आवागमन हो रहा है।
महाराष्ट्र में कमिटी गठित
दीपाली ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने कोविड पर निगरानी रखने का फैसला किया है। सरकार का कहना है कि वह COVID की मॉनिटरिंग के लिए कमिटी गठित करेगी।
शेयर बाजार में क्या हो रणनीति
दुनिया भर के कई देशों में कोविड मामले बढ़ने की वजह से भारत के शेयर बाजार पर क्या असर होगा। इस पर सीएनबीसी-आवाज़ से बात करते हुए Geojit Financial Services के गौरांग शाह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा अभी कोई भी ऐसा स्टेमेंट नहीं आया है कि बाजार को पैनिक होना चाहिए। लेकिन कोविड को लेकर आगे कैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके बारे में स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि यदि बाजार कोविड के बढ़ते मामलों के कारण गिरता है तो हमारी सलाह होगी गिरावट में बाजार में खरीदारी करनी चाहिए। ऐसे में निवेशकों को बढ़िया परफॉर्म करने वाली कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए। कंपनियों के फंडामेंटल और सालों से दिये जा रहे रिटर्न को ध्यान में रखते हुए स्टॉक्स का चयन करना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )