Credit Cards

गिरते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें खरीदारी, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस

Granules India के स्टॉक में Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जनवरी की एक्सपायरी वाली 610 के स्ट्राइक वाली कॉल 13.05 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 19-22-25 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 8 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Jan 21, 2025 पर 12:16 PM
Story continues below Advertisement
APL Apollo Tubes पर Anand Rathi Shares के नरेंद्र सोलंकी ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 1613 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: मजबूत शुरुआत के बाद बाजार फिसला। ऊपरी स्तरों से निफ्टी 200 प्वाइंट से ज्यादा गिरकर 23200 के नीचे आया। बैंक निफ्टी में करीब 500 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली ज्यादा देखने को मिली। INDIA VIX में 3% का उछाल नजर आया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिल्पा राउत ने ग्रैन्यूल्स इंडिया पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश पालवीय ने वेदांता पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा शिवांगी सरडा ने चार्ट के चमत्कार के लिए मारुति सुजुकी पर दांव लगाया। जबकि नरेंद्र सोलंकी ने एपीएल अपोलो ट्यूब्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Granules India

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने Granules India के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जनवरी की एक्सपायरी वाली 610 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 13.05 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 19-22-25 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 8 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Vedanta Future


Axis Securities के राजेश पालवीय ने Vedanta में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Vedanta में 466 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 485 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 458 रुपये पर लगाएं।

Top Intraday Calls: बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शन

चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Maruti Suzuki

Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने बैंकिंग सेक्टर से Maruti Suzuki पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Maruti Suzuki में 12067 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 12500 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 11800 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः - APL Apollo Tubes

Anand Rathi Shares & Stock Brokers के नरेंद्र सोलंकी ने मिडकैप सेगमेंट से APL Apollo Tubes का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि APL Apollo Tubes के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1613 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 1800 रुपये का अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।