Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार 21 जनवरी को बाजार मजबूती के साथ खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 76.44 अंक या 0.10 प्रतिशत ऊपर 77149.88 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 64.15 अंक या 0.27 प्रतिशत चढ़ कर 23408.95 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1186 शेयर बढ़े। जबकि 391 शेयर गिरे। निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, सिप्ला, हिंडाल्को और टीसीएस के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि ओएनजीसी, ट्रेंट, एनटीपीसी, अदाणी एंटरप्राइजेज, कोटक महिंद्रा बैंक और एसबीआई लाइफ के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Dalmia Bharat
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें डालमिया भारत का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1787 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1820 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1170 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Apollo Hospitals
शिवांगी सरडा ने बाजार खुलते ही अपोलो हॉस्पिटल्स के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ये स्टॉक आज चढ़कर 7200 रुपये तक जा सकता है। इसमें 6955 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसके साथ ही इसमें 6800 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए
NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Poonawalla Fincorp
आशीष बहेती ने आज के लिए कंज्यूमर बैंकिंग कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि पूनावाला फिनकॉर्प का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 324 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 329-335 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 318 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Trader & Market Expert अमित सेठ का आज का इंट्राडे स्टॉक - ACC
अमित सेठ ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में एसीसी पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 2045 रुपये के स्तर खरीदारी करनी चाहिए। ये 2100 रुपये के लेवल तक चढ़ सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 2020 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का आज का इंट्राडे स्टॉक - Aarti Industries
शिल्पा राउत ने आज के लिए केमिकल सेक्टर की कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि आरती इंडस्ट्रीज का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 460 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 470 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 450 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Axis Securities के राजेश पालवीय का आज का इंट्राडे स्टॉक - United Breweries
राजेश पालवीय ने आज के लिए एल्कोहल निर्माता कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि युनाइटेड ब्रुवरीज का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 2104 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2150-2160 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 2080 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)