Gravita India Share Price: 27 मार्च को ग्रैविटा इंडिया के शेयरों में 13 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला। लेकिन बाद में यह तेी 7 प्रतिशत पर सिमट गई। दरअसल कोटक सिक्योरिटीज ने ग्रैविटा इंडिया स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। साथ ही 1200 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है। यह बीएसई पर शेयर के 27 मार्च को बंद भाव से 20.6 प्रतिशत अधिक है। इस अपडेट के बाद ग्रैविटा इंडिया के शेयर में तेजी देखी गई। शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 966.05 रुपये पर खुला।
तुरंत ही इसने पिछले बंद भाव से 13 प्रतिशत तक की तेजी देखी और 1045.35 रुपये के हाई तक चला गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 7 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ 994.60 रुपये पर सेटल हुआ। 4 कारोबारी सत्रों में Gravita India शेयर 26 प्रतिशत चढ़ा है।
Gravita India का मार्केट कैप बीएसई पर 7000 करोड़ रुपये के पार चला गया है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,167.05 रुपये और निचला स्तर 453 रुपये है। शेयर ने पिछले एक साल में करीब 100 प्रतिशत की तेजी देखी है। कंपनी ने हाल ही में शेयर बाजारों को बताया है कि उसका बोर्ड 31 मार्च 2024 को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही और वित्त वर्ष 2024 के वित्तीय नतीजों को मंजूरी देने के लिए मीटिंग करेगा।
कोटक सिक्योरिटीज का कहना है कि बैटरी वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स, 2022 एक ऐसी ऐतिहासिक पॉलिसी है, जिससे ग्रैविटा इंडिया को फायदा होगा। इसकी वजह है कि कंपनी एक संगठित लेड रिसाइक्लर है। ब्रोकरेज ने कहा कि प्लास्टिक और ई-कचरा रिसाइक्लिंग की संभावनाएं भी आशाजनक दिख रही हैं लेकिन इसके लिए और अधिक पॉलिसी सपोर्ट की जरूरत है। कोटक सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि अगले तीन वर्षों में ग्रैविटा इंडिया का रेवेन्यू और PAT (Profit after Tax) क्रमशः 20 प्रतिशत और 22 प्रतिशत सीएजीआर की रफ्तार से बढ़ेगा। ब्रोकरेज को 20 प्रतिशत से अधिक का ROCI और मल्टीईयर कंपाउंडिंग ग्रोथ की संभावना दिखती है।
RIL पर ब्रोकरेजेज को 50% से ज्यादा और ABB पर 40% तक अपसाइड की उम्मीद, जानें टारगेट प्राइस
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।