इस रविवार को अक्षय तृतीया है। अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी की खरीदारी को शुभ माना जाता है लेकिन इस बार हालात अलग हैं। लॉकडाउन की वजह से बाजार बंद हैं। ऐसे में आपके पास सिर्फ ऑनलाइन खरीदारी का विकल्प है। ऑनलाइन ज्वेलर्स कई ऑफर्स भी लेकर आए हैं। लेकिन डिलिवरी लॉकडाउन खुलने के बाद ही मिलेगी।
अक्षय तृतीया चमक का त्योहार है लेकिन इस बार कोरोना ने इसकी चमक पर ग्रहण लगा दिया है। दुकानें बंद है, ग्राहक घरों में कैद हैं लेकिन इस मुश्किल घड़ी में फिर साबित हो गया है कि सोना एक भरोसेमंद और सुरक्षित विकल्प है। अगर आप इस अक्षय तृतीया सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं और लॉकडाउन ने आपको रोक रखा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं ज्वेलर्स कई ऑनलाइन ऑफर्स लेकर आये हैं।
अक्षय तृतीया पर ज्वेलर्स किस तरह के ऑफर दे रहे हैं और अगर पहले बुकिंग होने के बाद लॉकडाउन खुलने के बाद डिलिवरी होगी। तो इस बीच सोने के दाम बढ़े या घटे तो ग्राहकों को इसका नफा-नुकसान उठाना पड़ेगा इस पर प्रकाश डालते हैं।
तनिष्क की तरफ से लॉकडाउन में मेकिंग चार्ज पर 25 प्रतिशत के डिस्काउंट का ऑफर दिया जा रहा है। इसमें PREVIEW कोड से 1 प्रतिशत एक्स्ट्रा छूट दी जा रही है। इसके अलावा लकी ड्रा भी रखा है जिसमें ईनाम के तौर पर सोने के सिक्का दिया जायेगा।
लॉकडाउन में अक्षय तृतीया आने पर पीसी ज्वैलर्स ने मेकिंग चार्ज पर 30 प्रतिशत की छूट का ऑफर दिया है। वहीं SBI कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत एक्स्ट्रा छूट दी जा रही है। इसके साथ ही लॉकडाउन खुलने पर एक्सचेंज का ऑप्शन भी खुला रखा है।
मालाबार गोल्ड्स & डायमंड्स की स्कीम
मालाबार गोल्ड्स & डायमंड्स ने Book Now, Pay Later की स्कीम लागू की है। इसमें लॉकडाउन खुलने पर पेमेंट का ऑप्शन रखा है। इसमें डिलिवरी के वक्त ग्राहक को पेमेंट करने की सुविधा प्रदान की गई है। डिलिवरी के वक्त सोना सस्ता रहा तो सस्ते में खरीद का विकल्प भी ग्राहकों को उपलब्ध होगा।
रिलायंस ज्वेल्स ने लॉकडाउन में मेकिंग चार्ज पर भारी छूट दे रखी है। रिलायंस ज्वेल्स ने डायमंड ज्वेलरी पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट दे रखा है। इसके अलावा अक्षय तृतीया पर खास गोल्ड कलेक्शन भी उपलब्ध कराया है।
सोने ने 1 साल में दिए 45 फीसदी से ज्यादा के रिटर्न दिए हैं। इस साल में सोने के दाम करीब 20 फीसदी बढ़े हैं। कोरोना संकट के कारण सोने में जोरदार तेजी देखने को मिली है। दुनिया भर में लिक्विडिटी बढ़ने से सोने को सपोर्ट मिला है। इससे पहले ट्रेड वॉर, सेंट्रल बैंक की खरीदी से तेजी बनी थी।