GMDC Share Price: गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GMDC) लिमिटेड के शेयरों का भाव पिछले 6 महीने में ही दोगुना हो चुका है। शुक्रवार 4 सितंबर को कंपनी का शेयर 13.17% उछलकर 515 रुपये के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। कारोबार के अंत में कंपनी के शेयर 11.60% की तेजी के साथ 508 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस तेजी के बाद GMDC के शेयर ने छह महीने में 104% से अधिक का रिटर्न दिया है।
रेयर अर्थ पर कंपनी का फोकस
गुजरात सरकार के स्वामित्व वाली यह कंपनी अब क्रिटिकल मिनरल्स और रेयर अर्थ एलिमेंट्स पर फोकस कर रही है। इन मिनिरल्स और रेयर अर्थ मैग्नेट्स का इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) को बनाने में इस्तेमाल होता है। कंपनी ने मई में घोषणा की थी कि वह इस सेक्टर में 3,000 से 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। हालांकि, इस निवेश से जुड़ी विस्तृत जानकारी अभी साझा नहीं की गई है।
केंद्र सरकार के रेयर अर्थ मिशन से मिला सपोर्ट
केंद्र सरकार ने भी हाल ही में 5000 करोड़ रुपये के रेयर अर्थ मिशन का ऐलान किया था। इससे GMDC के शेयरों को काफी सपोर्ट मिला है। केंद्र सरकार ने रेयर अर्थ मैग्नेट्स की घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए ₹5,000 करोड़ के प्रोत्साहन योजना की तैयारी की है। इसका मकसद EVs, विंड टर्बाइन्स, डिफेंस और इलेक्ट्रॉनिक्स में आयात पर निर्भरता कम करना है।
अभी भारत में सालाना रेयर अर्थ मैग्नेट्स की डिमांड 4,000 मीट्रिक टन है जो 2030 तक दोगुनी हो सकती है। भारत में 6.9 मिलियन मीट्रिक टन रेयर अर्थ रिजर्व हैं, लेकिन 2024 में सिर्फ 2,900 टन की ही माइनिंग हो सकी।
टेक्निकल चार्ट पर क्या है स्थिति
GMDC के शेयर अपने 5-दिन, 10-दिन, 20-दिन, 30-दिन, 50-दिन, 100-दिन, 150-दिन और 200-दिन के सभी सिंपल मूविंग एवरेज (SMAs) से ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसका 14-दिन का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 72.53 पर है, जो इसे ओवरबॉट जोन में दिखाता है। GMDC का P/E रेशियो 24.23 और P/B वैल्यू 2.63 है। कंपनी की अर्निंग्स पर शेयर (EPS) 20.99 है, जबकि रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 10.85% है। ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के मुताबिक, GMDC का वन-ईयर बीटा 1.8 है, जो इसकी अधिक वोलैटिलिटी को दिखाता है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।