Get App

दो दिन में 22% बढ़ा शेयर, विजय केडिया ने खरीदी ₹25 करोड़ की हिस्सेदारी, सहयोगी कंपनी का आएगा IPO

Greaves Cotton Share Price: ग्रीव्स कॉटन के शेयरों में आज 10 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में 14 प्रतिशत की तेजी आई और यह 244.70 रुपये के अपने नए 52-वीक हाई पर पहुंच गया। यह लगातार दूसरा दिन है जब शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। यह तेजी दिग्गज निवेशक विजय केडिया की ओर से कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की खबर के बाद आई है

अपडेटेड Dec 10, 2024 पर 10:50 AM
Story continues below Advertisement
Greaves Cotton shares: विजय केडिया ने संभवत: पहली बार ग्रीव्स कॉटन के शेयरों पर दांव लगाया है

Greaves Cotton Share Price: ग्रीव्स कॉटन के शेयरों में आज 10 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में 14 प्रतिशत की तेजी आई और यह 244.70 रुपये के अपने नए 52-वीक हाई पर पहुंच गया। यह लगातार दूसरा दिन है जब शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। यह तेजी दिग्गज निवेशक विजय केडिया की ओर से कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की खबर के बाद आई है। विजय केडिया ने एक ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के 12 लाख शेयर खरीदे हैं, जो कंपनी की करीब 0.52 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इस डील की कुल वैल्यू करीब 25 करोड़ रुपये है।

विजय केडिया ने संभवत: पहली बार ग्रीव्स कॉटन के शेयरों पर दांव लगाया है। इससे पहले सोमवार 9 दिसंबर को भी कारोबार के दौरान ग्रीव्स कॉटन के शेयर 8 फीसदी तक उछल गए थे। पिछले 2 दिनों में ग्रीव्स कॉटन का शेयर करीब 22 फीसदी बढ़ चुका है।

सुबह 10.25 बजे के करीब, ग्रीव्स कॉटन के शेयर एनएसई पर 13.57 फीसदी की तेजी के साथ 242.17 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 90 फीसदी की तेजी आ चुकी है। इसका मौजूदा मार्केट कैप करीब 5,630 करोड़ रुपये है।


विजय केडिया ने ग्रीव्स कॉटन पर यह दांव ऐसे समय में लगाया है, जब कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट को लिस्ट कराने की तैयारी में है। इस महीने की शुरुआत में, ग्रीव्स कॉटन के बोर्ड ने अपनी सहायक कंपनी ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (GEML) का इनीशियल पब्लिक ऑफर लाने की मंजूरी दे दी। इस IPO में इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से ऑफर-फॉर-सेल भी शामिल होगा।

हालिया सितंबर तिमाही में ग्रीव्स कॉटन ने 14 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया, जो पिछले साल इसी तिमाही में रहे 375 करोड़ रुपये के घाटे से काफी बेहतर है। वहीं कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 3 प्रतिशत घटकर 727 करोड़ रुपये से 705 करोड़ रुपये रह गया। इस बीच, EBITDA 52.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्जिन Q2FY24 में 6.32 प्रतिशत से 320 आधार अंक घटकर 3.12 प्रतिशत रह गया।

ग्रीव्स कॉटन के कारोबार की बात करें तो यह कंपनी इंटरनल कंबशन इंजन, पावर जेनरेशन इक्विपमेंट्स और पावर ट्रांसमिशन सिस्टम्स बनाती है। इसके अलावा यह माइनिंग, ऑयलफील्ड्स, कंस्ट्रक्शन और मैटेरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट्स के साथ-साथ एकीकृत सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक्स भी बनाती है।

यह भी पढ़ें- Brokerage Radar: स्विगी, पेटीएम सहित इन 7 शेयरों में कमाई का मौका, ब्रोकरेज से जानें इनके टारगेट प्राइस

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 10, 2024 10:50 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।