Greaves Cotton के शेयरों में आज 30 दिसंबर को 13 फीसदी से अधिक की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक BSE पर इस समय 2.51 फीसदी की बढ़त के साथ 286.90 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 319.50 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। सीएनबीसी टीवी-18 की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के शेयरों में आज 43.45 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ है, जो कि 1.87 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है, जिसकी कीमत 131 करोड़ रुपये है। यह डील 312 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुई है। कंपनी का मार्केट कैप 6669.90 करोड़ रुपये है।