Get App

Greaves Cotton में 13% तक की दमदार तेजी, शेयरों में 131 करोड़ रुपये का लेनदेन, Vijay Kedia का भी है निवेश

Greaves Cotton की सब्सिडियरी कंपनी ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (GEML) ने हाल ही में 1000 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया था। आईपीओ में 1000 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाने हैं। इसके अलावा, मौजूदा प्रमोटरों और शेयरधारकों द्वारा 18.94 करोड़ शेयरों की बिक्री OFS के जरिए होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 30, 2024 पर 3:44 PM
Greaves Cotton में 13% तक की दमदार तेजी, शेयरों में 131 करोड़ रुपये का लेनदेन, Vijay Kedia का भी है निवेश
Greaves Cotton के शेयरों में आज 30 दिसंबर को 13 फीसदी से अधिक की दमदार रैली देखी गई।

Greaves Cotton के शेयरों में आज 30 दिसंबर को 13 फीसदी से अधिक की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक BSE पर इस समय 2.51 फीसदी की बढ़त के साथ 286.90 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 319.50 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। सीएनबीसी टीवी-18 की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के शेयरों में आज 43.45 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ है, जो कि 1.87 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है, जिसकी कीमत 131 करोड़ रुपये है। यह डील 312 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुई है। कंपनी का मार्केट कैप 6669.90 करोड़ रुपये है।

Greaves Cotton की सब्सिडियरी लाएगी IPO

Greaves Cotton की सब्सिडियरी कंपनी ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (GEML) ने हाल ही में 1000 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया था। आईपीओ में 1000 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाने हैं। इसके अलावा, मौजूदा प्रमोटरों और शेयरधारकों द्वारा 18.94 करोड़ शेयरों की बिक्री OFS के जरिए होगी।

Vijay Kedia का भी है निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें