वीकली आधार पर बाजार लगातार 2 हफ्ते हल्की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। ऐसे में बाजार की आगे की चाल और Kotak Pioneer Fund की स्ट्रैटेजी पर बात करते हुए कोटक महिंद्रा एएमसी (Kotak Mahindra AMC) के फंड मैनेजर हरीश बिहानी (Harish Bihani) ने कहा कि कुछ महीनों से बाजार में अनिश्चितता थी। बजट में कंजम्पशन पर फोकस किया गया। ग्रोथ और फिस्कल स्टेबिलिटी पर भी सरकार का फोकस है। तीसरी तिमाही के रिजल्ट बेहतर आ रहे हैं। आगे चौथी तिमाही से उम्मीदें और बेहतर रहने की उम्मीद है। 1 साल बाजार में धीरे-धीरे सुधार होगा हालांकि ट्रंप टैरिफ वॉर को लेकर स्पष्टता जरूरी है। करेंसी और डॉलर पर नजर रहेगी। कई मुद्दों के लेकर स्पष्टता से स्टेबिलिटी नजर आ रही है।
कैसे रिटर्न की संभावना ? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सालभर के रिटर्न का अनुमान करना मुश्किल है। लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह होगी। 5-7 साल की निवेश की स्ट्रैटेजी बनाएं। प्रॉफिट ग्रोथ अच्छा रहेगा तो बेहतर रिटर्न मिलेगे। प्रॉफिट ग्रोथ का मार्केट का आउटलुक पर असर होता है।
सेक्टर सेलेक्शन की स्ट्रैटेजी पर बात करते हुए हरीश बिहानी ने कहा कि सेक्टर की जगह स्टॉक वाइज इंप्लीमेंट किया। पोर्टफोलियो का 15% NASDAQ ETF में है। ओवरसीज डायवर्सिफिकेशन का फायदा मिलेगा। US मार्केट के आउटलुक के हिसाब से 15-25% बढ़ा सकते हैं। पोर्टफोलियो की रेगुलर मॉनिटरिंग करते हैं। क्वार्टर के अंत में ही बड़े बदलाव होते हैं। उन्होंने कहा कि 40-50% लार्जकैप एलोकेशन है। जबकि मिड, स्मॉल में 30-40% एलोकेशन है।
किन थीम में बढ़िया ग्रोथ? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अर्निंग ग्रोथ में स्टेबिलिटी जरूरी है। हेल्थकेयर सेक्टर पर फोकस है। वहीं डायग्नोस्टिक कंपनियों पर नजर रखें। भारतीय फार्मा कंपनियां, ग्लोबल फार्मा कंपनियां ग्रोथ में शामिल हो सकती है। BFSI सेक्टर बहुत बड़ी थीम है। कंजम्पशन सेक्टर को लेकर संभावनाएं है। ग्रोथ वाली कंपनियों पर फोकस रखें। ग्रोसरी से लेकर होम डिलीवरी कंपनियां ग्रोथ शामिल है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।