Credit Cards

Q3 Results Expectations: 23% बढ़ सकता है आयशर का मुनाफा, जानिए कैसे रह सकते है अपोलो हॉस्पिटल, ग्रासिम के नतीजे

Q3 Results Expectations: बाजार की नजर सोमवार को आने वाले नतीजों पर हैं। सोमवार को निफ्टी की 3 कंपनियां अपोलो हॉस्पिटल, आयशर और ग्रासिम के नतीजे और वायदा बाजार की 5 कंपनियों के नतीजे आएंगे। आयशर का मुनाफा 23% बढ़ सकता है

अपडेटेड Feb 08, 2025 पर 9:06 AM
Story continues below Advertisement
Q3 में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़कर 1125 करोड़ रुपये पर रहा

बाजार की नजर सोमवार को आने वाले नतीजों पर हैं। सोमवार को निफ्टी की 3 कंपनियां अपोलो हॉस्पिटल, आयशर और ग्रासिम के नतीजे और वायदा बाजार की 5 कंपनियों के नतीजे आएंगे। आयशर का मुनाफा 23% बढ़ सकता है। हालांकि मार्जिन पर हल्का दबाव दिख सकता है। तो आइए डालते है एक नजर कैसी रह सकती है कंपनियों के तिमाही नतीजे।

EICHER MOTORS

Q3 में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़कर 1125 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA Margins 27.75 फीसदी से बढ़कर 25.50 फीसदी पर रहने का अनुमान है। घरेलू वॉल्यूम, एक्सपोर्ट में रिकवरी संभव है। RE वॉल्यूम में 19% ग्रोथ की उम्मीद है। RE एक्सपोर्ट्स दोगुना से अधिक की उम्मीद है। घरेलू मार्केट में 13% ग्रोथ की उम्मीद है। 350 cc मॉडल में ऊंचे मिक्स से RE के ASP पर दबाव रहा। ऑपरेटिंग लीवरेज से RE मार्जिन 60 bps बढ़त संभव है। VECV रेवेन्यू 1% बढ़ने की उम्मीद है। VECV के EBITDA और मुनाफे में गिरावट संभव है।


कहां रखे नजर

CY25 में RE प्रोडक्ट लॉन्च, एक्सपोर्ट मार्केट पर आउटलुक औऱ कमर्शियल व्हीकल पर डीमांड आउटलुक पर बाजार की नजर रहेंगी।

ESCORTS KUBOTA

Q3 में ट्रैक्टर सेगमेंट में सालाना आधार पर 4.5% ग्रोथ रहने की उम्मीद है। Q3 ट्रैक्टर बिक्री के लिए मजबूत रहता है । Q3 में मार्जिन 1.2% बढ़कर 12% संभव है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 307.5 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA 16 फीसदी चढ़कर 362 करोड़ रुपये पर रह सकता है। वहीं एबिटडा मार्जिन में दबाव देखने को मिल सकता है।

APOLLO HOSPITALS

केस मिक्स, Healthco के अच्छे प्रदर्शन से आय को सपोर्ट मिलेगा। सभी सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है।बांग्लादेश में राजनीतिक उठापकट से इंटरनेशनल कारोबार पर असर देखने को मिल सकता है। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 40 फीसदी बढ़ सकता है और यह सालाना आधार पर 245 करोड़ रुपये से बढ़कर 342 करोड़ रुपये पर आ सकता है। वहीं रेवेन्यू में 14 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। जबकि मार्जिन में 1 फीसदी का उछाल संभव है।

कहां रहेगी नजर

Apollo 24/7 का GMV आउटलुक, इंश्योरेंस प्रोडक्ट पर अपडेट

गुरुग्राम, हैदराबाद में क्षमता विस्तार , कोलकाता, पुणे, मैसूर में क्षमता विस्तार पर बाजार की नजर रहेगी।

GRASIM Q3

Q3 में कंपनी मुनाफे से घाटे में आ सकती है । 2363 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले `120 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। हाई ग्रोथ बिजनेस में घाटे से OPM पर दबाव संभव है। Q3 में OPM 2.6% घटकर 6% संभव है। पेंट, B2B ई-कॉमर्स में अच्छी ग्रोथ से आय को सपोर्ट मिल रहा है। Viscose स्टेबल फाइबर के वॉल्यूम 7% रहने का अनुमान रहा।

Viscose स्टेबल फाइबर के रियलाइजेशन 6% संभव है। केमिकल सेगमेंट के वॉल्यूम 2% बढ़ने का अनुमान है। केमिकल सेगमेंट के रियलाइजेशन बढ़कर 12% संभव है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।